समस्तीपुर के हर्ष और अंश पहली ही प्रयास में SBI के PO की परीक्षा में हुए चयनित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर के काशीपुर निवासी सोनू कुमार के पुत्र हर्ष कुमार और पंजाबी कॉलोनी निवासी रंजीत गुलाटी के पुत्र अंश गुलाटी ने पहली ही प्रयास में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के PO की परीक्षा में चयनित होकर अपने माता-पिता, गुरुजनों और पूरे जिले का नाम रौशन किया है। इन दोनों की सफलता पर कैरियर प्लानर संस्थान के निदेशक निखिल सर्राफ ने बताया कि दोनों ही बच्चो ने 12वीं की परीक्षा पास करने के बाद करियर प्लानर में बैंकिंग के तैयारी की शुरुवात की। जिसके बाद उनका चयन यही के एलायंस क्लब में हुआ। फिर एलायंस क्लब को ज्वाइन किया। जहां से इनको सफलता मिली।
इन दोनों छात्रों का अभी आईबीपीएस PO, SBI CLERK का परिणाम आना शेष है। एलायंस क्लब SBI PO में इस साल अबतक 15 बच्चो के चयन होने की खबर है। दोनों ही बच्चो ने यह परीक्षा सिर्फ 22 साल की उम्र में पास की है। जहां से डिपार्टमेंटल प्रमोशन पाकर बच्चे टॉप लेवल मैनेजमेंट तक आसानी से पहुंच सकते है। यह उनकी सफलता में चार चांद लगाता है। परीक्षा के परिणाम आने के साथ ही संस्थान और बच्चों के घर में जश्न का माहौल है। सभी ने साथ में होली खेलकर इस जश्न को मनाया।