मोहिउद्दीननगर में चोरों का आतंक; एक ही रात में तीन घरों में चोरी की घटना से मचा हड़कंप, तहकीकात में जुटी पुलिस
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर में बदमाशों का मनोबल एक बार सातवें आसमान पर चढ़ने लगा है। बेखौफ बदमाश पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महमदिपुर गांव की है। जहां एक ही रात में अज्ञात चोरों ने तीन घरों में चोरी के घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने उमेश रजक, पूनम देवी और हरी साह के घर को निशाना बनाया है।
चोर आभूषण, नगदी एवं फूल का बर्तन चोरी कर फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है की उमेश रजक के घर से चोर 10 हजार नगद समेत 15 हजार का आभूषण चुरा ले गए, जबकि पूनम देवी के घर में 10 हजार रूपया नगद और 20 हजार के आभूषण और फूल का बर्तन पर हाथ साफ़ कर दिया। जबकि हरी साह के घर से 10 हजार रुपया के साथ स्मार्ट फोन चुरा कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।