समस्तीपुर में देर रात JDU विधायक अमन भूषण हजारी की स्कॉर्पियो की ट्रक से जोड़कर टक्कर, MLA समेत 5 लोग घायल
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में सड़क हादसे में जेडीयू विधायक अमन भूषण हजारी बाल-बाल बच गए। कुशेश्वरस्थान से जदयू के विधायक अमन भूषण अपनी स्कॉपियो से जा रहे थे। इसी दौरान NH-28 मुसरीघरारी चौराहे पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर हो गई। जिसके बाद विधायक की गाड़ी पलट गई। इस हादसे में विधायक समेत 5 लोग घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में विधायक, उनके दो गार्ड, ड्राइवर व एक रिश्तेदार शामिल है।
बताया जा रहा है कि हादसा रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ था। फिलहाल सभी घायलों का इलाज चल रहा है। सड़क दुर्घटना की सूचना पर देर रात ही सदर एसडीपीओ संजय पांडेय व मुख्यालय डीएसपी अमित कुमार मुसरीघरारी पहुंच पहुंच घायलों को देखा व मुसरीघरारी थानाध्यक्ष को कारवाई के लिये निर्देशित किया।
🔴#BREAKING : अभी-अभी देर रात मुसरीघरारी चौराहे पर कुशेश्वर स्थान के विधायक की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, विधायक समेत अन्य घायल…#Samastipur #Mushrigharari #RoadAccident pic.twitter.com/I3lot26BiH
— Samastipur Town (@samastipurtown) March 10, 2024
जख्मी को पटना PMCH भेजा गया :
हादसे के बाद आनन-फानन में विधायक समेत अन्य घायलों को अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया। मिल रही जानकारी के अनुसार, विधायक व अन्य को पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है जहां उनका इलाज होगा। वहीं इस सड़क हादसे की जानकारी ने विधायक के समर्थकों और सियासी गलियारे में चिंता पैदा कर दी है। लोग विधायक की जानकारी ले रहे हैं।
जानिए कौन हैं जदयू विधायक अमन हजारी :
अमन भूषण हजारी दरभंगा के कुशेश्वरस्थान सीट से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। उपचुनाव में उन्होंने जीत हासिल की थी। राजद के उम्मीदवार गणेश भारती को हराकर उन्होंने इस सीट पर जीत हासिल की थी। अमन हजारी को जदयू का मजबूत नेता माना जाता है। उन्होंने पंचायत समिति के पद के लिए भी चुनाव में कभी अपनी किस्मत आजमायी थी। लेकिन तब उसी गणेश भारती से वो हारे थे जिन्हें आगे चलकर उन्होंने विधानसभा के चुनाव में शिकस्त दी।