मुसरीघरारी नगर पंचायत की बैठक में 72 करोड़ 84 लाख 63 हजार 890 रुपए का बजट पारित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मुसरीघरारी स्थित नगर पंचायत कार्यालय में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की स्वीकृति के लिए बोर्ड की विशेष बैठक मुसरीघरारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद दिव्या कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम आयोजित हुई। बैठक के दौरान मुख्य पार्षद ने बताया कि सभी पार्षदों की सर्वसम्मति से 72 करोड़ 84 लाख 63 हजार 890 रुपए के बजट को पारित किया गया है।
यह बजट की राशि नगर पंचायत क्षेत्र के जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत तालाब की उड़ाई एवं सौंदर्यीकरण, विभिन्न वार्डों में नाला एवं पुल पुलिया का निर्माण, सड़क निर्माण, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल जल योजना की मरम्मती एवं नई योजना के क्रियान्वयन पर खर्च किए जाएंगे। मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बजट को बनाया गया है। यह बजट संतुलित है।