समस्तीपुर-रामभद्रपुर दोहरीकरण, एक स्टेशन एक उत्पाद, शेड निर्माण सहित अन्य योजनाओं को पीएम ने किया शुभारंभ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर रेल मंडल में दोहरीकरण, एक स्टेशन एक उत्पाद, शेड निर्माण सहित अन्य योजनाओं को पीएम नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दी। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित मुख्य कार्यक्रम से ही पीएम ने रेल मंडल के सभी योजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास किया। इस दौरान मंडल मुख्यालय में समस्तीपुर रामभद्रपुर दोहरीकरण एवं वन स्टेशन वन प्रोडक्ट का भी लोकार्पण किया।
स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी डॉ. तरुण कुमार, उप महापौर रामबालक पासवान, भाजपा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दीप जलाकर किया। साथ ही पीएम के वीडियो कांफ्रेंसिंग के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर भी एक स्टेशन एक उत्पाद के तहत बने स्टॉल का भी शुभारंभ किया।
समस्तीपुर मंडल सहित देश के 1600 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। जिसका लाइव कार्यक्रम यात्रियों को दिखाया गया। एमएलसी डॉ. तरुण कुमार ने कहा कि 10 वर्षों में रेलवे के क्षेत्र में जबरदस्त विकास हुआ है। पीएम भारतीय रेल को आत्मनिर्भर भारत बनाने का भी माध्यम बना रहे है।
आज देश मे रामायण सर्किट, गुरुकृपा सर्किट, आस्था स्पेशल ट्रेन के माध्यम से करोड़ो भक्तों को रामलला का दर्शन करना यह सब अद्भुत कार्य रेलवे के द्वारा किया जा रहा है। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा, प्रभात ठाकुर, प्रो. विजय शर्मा, लोजपा जिलाध्यक्ष विनय चौधरी, प्रदीप शाह शिवे, अमित सिंह, मुकेश सिंह, गीतांजलि, नगर अध्यक्ष सुजय पासवान, ठाकुर संग्राम सिंह, मुकेश भास्कर इत्यादि रहे।