समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा अनुमंडल की हसनपुर थाने की पुलिस ने अंतर जिला लुटेरा गिरोह के शातिर बदमाश नीतीश कुमार उर्फ तबाही समेत तीन बदमाशों को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। इस संबंध में सोमवार को रोसड़ा एसडीपीओ शिवम कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि बीते 26 फरवरी को हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर स्टेशन के समीप पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने एक कॉस्मेटिक व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था।
इस मामले में हसनपुर पुलिस ने कांड संख्या 22/24 दर्ज कर मामले का खुलासा करने के लिए विशेष टीम का गठन किया था। रोसड़ा एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित की गयी टीम में हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती, पीएसआई रमेश कुमार, एसआई अरुण कुमार, एसआई जोगिंद्र सिंह , सिपाही बलराम कुमार व विकास कुमार तथा डीआईयू के केशव कुमार को शामिल किया गया।
टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मामले में संलिप्त बेगूसराय जिले के गढ़पुरा थाना क्षेत्र के कोरय निवासी विपिन कुमार सिंह के पुत्र नीतीश कुमार उर्फ तबाही उर्फ छोटू , इसी गांव के कैलाश पंडित के पुत्र अर्जुन कुमार व धर्मेन्द्र पासवान के पुत्र सचिन कुमार को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जब बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की तो इनलोगों ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ कई सार्थक सूत्र बताए। इनकी निशानदेही पर लूट की बाइक व मोबाइल तथा घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त की गई बाइक को भी बरामद किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि इनलोगों का अंतर जिला गिरोह है, जो अपने गृह क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों में लूट व छिनतई की घटना को अंजाम दिया करता है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में संलिप्त दो अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फरार आरोपियों के पास ही लूट की रकम होने की बात सामने आयी है। गिरफ्तार किया गया नीतीश उर्फ तबाही शातिर किस्म का अपराधी है। इस मामले का मास्टरमाइंड भी तबाही ही था। इसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। गढ़पुरा थाना में 37/22 व 42/24 दर्ज है। जो लूट, डकैती व छिनतई व आर्म्स एक्ट से जुड़े है। एसडीपीओ ने बताया कि तीन आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बज्जिका समेत बिहार की पांच भाषाओं का महोत्सव…
बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट में किसी तरह का कदाचार न हो, इसके…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने पटेल नगर स्थित आसरा…
लालू एवं तेजस्वी यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक रणविजय साहू को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- खुदीराम बोस पूसा रोड रेलवे स्टेशन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…