डॉ. सुनील कुमार को बनाया गया समस्तीपुर रेल मंडलीय अस्पताल का सीएमएस, दिया योगदान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बनारस रेलवे कारखाना में कार्यरत लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉ. सुनील कुमार को समस्तीपुर रेल मंडलीय अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। उन्होंने समस्तीपुर रेल मंडलीय अस्पताल में गुरुवार को योगदान किया। योगदान के बाद उन्होंने रेलवे मंडलीय अस्पताल के इंडोर एवं आउटडोर का गहन जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्था में व्यापक बदलाव किया जाएगा। ताकि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो।
लेप्रोस्कोपी सर्जरी सहित अन्य प्रकार की सर्जरी को भी शीघ्र शुरू किया जाएगा। फिलहाल मूर्च्छक विशेषज्ञ नहीं है। शीघ्र ही मूर्च्छक विशेषज्ञ की व्यवस्था को लेकर प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार डॉ. सुनील 1995 यूपीएससी रेलवे बैच के अधिकारी है। जो 1996 में रेलवे में योगदान किया। लप्रोस्कोपी सर्जन के रुप में फिलहाल बनारस रेलवे कारखाना में कार्यरत थे। अब रेल मंडल के चिकित्सक व्यवस्था की बागडोर इनके हाथ में सौंपा गया है।