समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

AdvertisementSamastipur

समस्तीपुर के शिवा हीरो में Mavrick-440 की हुई लाॅन्चिंग, हार्ले-डेविडसन एक्स-440 को दिला रही है याद

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- बाइक के शौकीनों के लिए हीरो मोटोकॉर्प एक और नई बाइक लेकर आयी है। सोमवार को शहर के मोहनपुर रोड स्थित शिवा हीरो में Hero की 440 सीसी सेगमेंट वाली Mavrick नामक बाइक की लॉन्चिंग की गई। कंपनी ने इसे हार्ले-डेविडसन एक्स 440 के प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है। इसके लिये हीरो मोटोकॉर्प ने हार्ले-डेविडसन से टाईअप किया है। समस्तीपुर शहर में 15 अप्रैल से इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है।

हीरो मैवरिक 440 का डिजाइन :

हीरो मैवरिक 440 का डिजाइन मस्कुलर है। इसमें एक बड़ा फ्यूल टैंक और एक लंबी सिंगल-पीस सीट है। बाइक के हेडलैंप एच-आकार के एलईडी डीआरएल से लैस है। इसके अलावा, छोटे गोलाकार इंडीकेटर इसकी विशिष्ट उपस्थिति में योगदान करते हैं। हार्ले डेविडसन एक्स440 की याद दिलाने वाला रियर फेंडर डिजाइन काफी आकर्षक है। कंपनी मैवरिक 440 को तीन वेरिएंट और 5 रंग विकल्पों में पेश करेगी। इसके बेस वेरिएंट को आर्कटिक व्हाइट में पेश किया जाएगा। मिड वेरिएंट को फियरलेस रेड और सेलेस्टियल ब्लू में पेश किया जाएगा। टॉप वेरिएंट को फैंटम ब्लैक और एनिग्मा ब्लैक में पेश किया जाएगा।

IMG 20230604 105636 460

हीरो मैवरिक 440 का सस्पेंशन और ब्रेक :

हीरो मैवरिक 440 में टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, पीछे डुअल शॉकर, दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और अतिरिक्त स्थायित्व और स्टाइल के लिए अलॉय व्हील की सुविधा है। इसमें 130 मिमी तक का व्हील ट्रैवल है।

हीरो मैवरिक 440 के फीचर्स :

हीरो मैवरिक 440 पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल और टेक्स्ट नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम के साथ एक समृद्ध सवारी अनुभव प्रदान करने के लिए सुविधाओं से भरा हुआ है।

हीरो मैवरिक 440 का इंजन :

हीरो मैवरिक 440 को ट्रेलिस स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और यह हार्ले डेविडसन एक्स440 के साथ अपना प्लेटफॉर्म शेयर करता है, जिसे पिछले साल भारत में पेश किया गया था। मैवरिक 440 एक 440सीसी ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। यह इंजन बीएचपी और 36 एनम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह ई20 फ्यूल को भी सपोर्ट करता है।

वीडियो :

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150