समस्तीपुर :- होली के बाद दैनिक ट्रेनों में यात्रियों की उमड़ रही भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेनों के परिचालन के फेरों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है। जारी सूची के अनुसार समस्तीपुर रेल मंडल के सहरसा से ट्रेन संख्या 05575 सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल अब पांच अप्रेल को भी सरहसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।
जबकि गाड़ी संख्या 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल अब पांच अप्रैल को भी समस्तीपुर से 19.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03239 राजगीर-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब चार अप्रैल को भी राजगीर से 11.00 बजे खुलकर 13.25 पटना रूकते हुए अगले दिन 05.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04095 पटना-नई दिल्ली स्पेशल अब दो अप्रैल को भी पटना जंक्शन से 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04073 गया-आनंद विहार स्पेशल (अनारक्षित) अब दो अप्रैल को भी गया से 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
इसके साथ ही चार अप्रैल को गया से गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 14.15 बजे खुलकर अगले दिन 05.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल पांच अप्रैल को आनंद विहार से 07.00 बजे खुलकर उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी सं. 05585 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 03.04.24 को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर छपरा सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 05.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 19 कोच लगाए जाएंगे।
वहीं गाड़ी सं. 05531 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 03.04.24 को रक्सौल से 22.25 बजे प्रस्थान करेगी तथा सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, पनियहवा, गोरखपुर सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। गाड़ी सं. 05561 समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल02.04.24 को समस्तीपुर से 19.45 बजे प्रस्थान करेगी तथा दरभंगा, सीतामढ़ी, नरकटियागंज सहित विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन पहुंचेगी। 17.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। इस होली स्पेशल ट्रेन में स्लीपर क्लास के 20 कोच लगाए जाएंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : अनुश्रवण समिति की बैठक का आयोजन…
कुछ ही महीने बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और चुनाव को लेकर…
बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2025 के तहत बिहार सरकार के…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/उजियारपुर : इस वक्त की बड़ी खबर उजियारपुर…
बिहार में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। अब अपराधियों…
बिहार सहित विभिन्न राज्यों में पेपर लीक कांडों का मास्टरमाइंड संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया…