समस्तीपुर के राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त इशांत बने राज्य सब-जूनियर बैडमिंटन चैंपियन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के राष्ट्रीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एवं डीएवी स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र इशांत राज ने एक बार फिर बिहार राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में युगल का खिताब जीत लिया है। वहीं एकल मुकाबले में उन्हें उपविजेता बन कर ही संतोष करना पड़ा है।
उक्त जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के सचिव तरुण कुमार ने बताया कि समस्तीपुर के उदीयमान खिलाड़ी एवं ऑल इंडिया सब जुनियर युगल बैडमिंटन वर्ग में चौथी वरीयता प्राप्त इशांत राज इन दिनों अपने टखने की चोट का इलाज भी करा रहे हैं। बावजूद उन्होंने बेगूसराय में 4 से 7 अप्रैल 2024 तक आयोजित बिहार राज्य सब जूनियर (अंडर-15) बैडमिंटन चैंपियनशिप में अपने जोड़ीदार मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप के साथ खेलते हुए फाइनल में गया के आरव और अर्पित की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-9 एवं 21-16 से पराजित कर युगल मुकाबले का खिताब अपने नाम किया।
वहीं इशांत राज को एकल वर्ग के फाइनल में कड़ा संघर्ष करते हुए मुंगेर के असदुल्लाह से 17-21 एवं 18-21 से पराजित होने से उपविजेता बन कर संतोष करना पड़ा। इशांत की दोहरी सफलता पर समस्तीपुर जिला बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष पंकज ज्योति, कोच सह कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, सचिव तरुण कुमार, उपाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, एके लाल, मुकेश कुमार, ललन यादव, संजीत अग्रवाल, संयुक्त सचिव नीलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, डॉ. एके आदित्य, डॉ. हेमंत कुमार, डॉ. सुशांत, अमित गूँजन, रोहित कुमार, अमित गुप्ता, हिमांशु चाँदना, दीपक अग्रवाल, अंकुश अग्रवाल सहित जिला के कई खेल-प्रेमियों ने उन्हें बधाई दिया है।