लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया को लेकर समाहरणालय गेट के बाहर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो गई है। नामांकन का पर्चा समाहर्ता न्यायालय कक्ष में निर्धारित तिथि को दिन के 11 बजे से 3 बजे तक दाखिल किया जा रहा है। शुक्रवार को समस्तीपुर (सुरक्षि) लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार लोजपा (रामविलास) की शांभवी चौधरी और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन से राजद के आलोक मेहता ने नामांकन दाखिल किया। वहीं नामांकन को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से विधि व्यवस्था के मद्देनजर पुख्ता व्यवस्था की गयी है।
कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वारा पर ड्रॉप गेट बनाया गया है। नामांकन का पर्चा दाखिल करने वाले अभ्यर्थी व उनके प्रस्तावक व समर्थक ही अंदर प्रवेश कर सकेंगे। समाहरणालय के बाहर दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी विनय तिवारी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। समाहरणालय के मुख्य द्वार के दक्षिणी ओर मीडिया सेंटर बनाया गया है। मीडिया कर्मी वहीं से चुनावी रिपोर्ट को कवर कर रहे हैं। मीडियाकर्मियों को समाहरणालय के अंदर जाने की अनुमति नहीं है। कलेक्ट्रेट के बाहर मुख्य मार्ग को भी वन-वे कर दिया गया है।