चुनाव के मद्देनजर समस्तीपुर के DM और SP ने की संयुक्त समीक्षा बैठक, दिये यह निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा लोक सभा निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, जिला पुलिस बलों एवं अन्य बलों की प्रतिनियुक्ति, आवासन एवं डिस्पैच के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। उजियारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए डिस्पैच केंद्र केंद्रीय विद्यालय रेलवे और समस्तीपुर के लिए समस्तीपुर कॉलेज को बनाया गया है। वहीं खगड़िया लोक सभा के अंतर्गत हसनपुर का डिस्पैच सेंटर यूआर कॉलेज रोसड़ाा को बनाया गया है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा बताया गया की मतदान से दो दिन पूर्व (पी-2) पुलिस बल के पदाधिकारी एवं मतदान कर्मियों का मिलान डिस्पैच केंद्र पर होगा। मतदान से एक दिन पूर्व (पी-1) सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल का डिस्पैच प्रातः 6 बजे से शुरू हो जाएगा।
बताते चलें की खगड़िया लोक सभा क्षेत्र के लिए मतदान की तिथि 7 मई और उजियारपुर तथा समस्तीपुर के लिए 13 मई है। उजियारपुर और समस्तीपुर लोक सभा के डिस्पैच केंद्र पर विधानसभा वार पंडाल बनाया जाना है। इन पंडालों में मतदान केंद्रवार टेबल लगे रहेंगे जिसपर मतदान केंद्र संख्या लिखी रहेगी।
समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह व पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा लोक सभा निर्वाचन के लिए मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, जिला पुलिस बलों एवं अन्य बलों की प्रतिनियुक्ति, आवासन एवं डिस्पैच के संबंध में समीक्षा बैठक की गई।#Samastipur #Loksabha… pic.twitter.com/gbYwcicKon
— Samastipur Town (@samastipurtown) April 13, 2024
इसी टेबल पर सभी मतदान कर्मियों और पुलिस पदाधिकारी का मिलान होगा और टेबल पर ही मतदान की सामग्री मिलेगी और उनका मिलान किया जाएगा। वाहन कोषांग के द्वारा इसी टेबल पर मतदान में प्रयुक्त होने वाली गाड़ी का लॉग बूक और तेल का कूपन भी उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पदाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त संबोधन इसी पंडाल में मतदान की तिथि से 2 दिन पूर्व होगा। जिले में मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। जिले में निर्वाचन के दौरान 6500 अर्धसैनिक बल, 3000 जिला पुलिस बल और 5500 होम गार्डस के जवान तैनात रहेंगे।
वहीं जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा बताया गया कि जिले के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों से वेब कास्टिंग की जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया कि वाहन डिस्पैच केंद्र पर गाड़िया विधान सभावार लगी रहेगी। गाड़िया मतदान केंद्रवार लगी रहेगी। समीक्षा के दौरान जिले में बाहर से आने वाले अर्धसैनिक बलों के ठहराव, मतदान केंद्रों पर उनकी टैगिंग तथा उनके आवागमन के लिए विस्तृत कार्य योजना पर चर्चा की गई।
इस बैठक में निर्वाची पदाधिकारी उजियारपुर सह अपर समाहर्ता अजय तिवारी, नगर आयुक्त केडी प्रोज्जवाल, उप विकास आयुक्त संदीप शेखर प्रियदर्शी, विशेष कार्य पदाधिकारी महमूद आलम, पंचायती राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल, पुलिस विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।