दवा दुकानदार का बेटा बना IAS अफसर… UPSC में समस्तीपुर के शिवम को मिला 19वां रैंक
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार हर साल देश को आईएएस अफसर देता है। यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में एक बार फिर बिहार के युवाओं का परचम लहराया है। समस्तीपुर जिले के शिवम कुमार टिबरेवाल ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 19वां रैंक हासिल किया। समस्तीपुर जिले के बिथान निवासी शिवम कुमार टिबरेवाल के पिता प्रदीप टेकरीवाल दवा दुकानदार हैं। माता संतोषी देवी गृहणी है। शिवम कुमार टिबरेवाल फिलहाल नागपुर में इनकम टैक्स में पदाधिकारी हैं।
पिछली बार उन्हें 309वां रैंक हासिल हासिल हुआ था। शिवम ने बताया कि उन्होंने बिथान सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभिक शिक्षा के बाद 10वीं की पढ़ाई पीएसपी हाई स्कूल बिथान से की। फिर 12वीं तक की पढ़ाई संत जेवियर्स मुजफ्फरपुर के एक प्राइवेट स्कूल से की। शुरू से ही शिवम की इच्छा थी कि वह आईएएस बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा करें।