समस्तीपुर: चैती छठ पर महिलाओं ने अस्तचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य, कल उगते सूर्य को अर्घ देकर महापर्व की होगी समाप्ति
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सूर्य उपासना के महापर्व चैती छठ के तीसरे दिन व्रतियों के द्वारा अस्तचलगामी सूर्य को अर्घ दिया गया। वहीं, कल यानी सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ देकर महापर्व की समाप्ति होगी। सूर्य को अर्घ देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ शहर के बूढ़ी गंडक नदी के मथुरापुर घाट, नीम गली घाट समेत अन्य घाटों पर उमड़ी रही। गांवों के तालाबों में भी व्रतियों ने अर्घ दिया। डूबते सूर्य को व्रतियों ने फल, चावल के लड्डू, ईख, ड्राईफ्रूट, ठेकुआ, पान का पत्ता, नारियल आदि का भोग अर्पित किया।
घाट पर अर्घ्य देने के लिए दोपहर तीन बजे के बाद से व्रती पहुंचने लगे थे। शाम पांच बजे के बाद व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देने लगे। इस दौरान घाट से लेकर घरों तक में ‘पहिले पहिल छठ करबो, ‘रूनकी-झुनकी बेटी मांगिला.., ‘तू करेलू छठ बरतिया से केकरा लागी जैसे छठ गीतों से माहौल भक्तिमय रहा।
Reels Video :
View this post on Instagram