चोरी के दौरान पकड़े जाने पर चोरों ने महिला की गला दबा कर दी थी हत्या, एक नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय : समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-15 स्थित एक घर में चोरी के दौरान एक महिला की हत्या मामले का खुलासा किया गया है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा का बताना है कि शहर के वार्ड संख्या-15 स्थित एक घर में 22 दिसंबर 2023 की शाम चोरी के दौरान प्रमोद महतो की पत्नी अनीता देवी की हत्या कर दी गई थी। यह मामला पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी।
इस घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर दलसिंहसराय पुलिस मानवीय और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर घटना में शामिल एक नाबालिग सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान लोकनाथपुर गंज वार्ड संख्या-15 के मो. महरूम मोईउद्दीन के पुत्र परवेज आलम उर्फ पनना, प्रदीप साह के पुत्र धीरज कुमार, गोसपुर काली चौक वार्ड संख्या-17 के किरानी पासवान के पुत्र राजेश कुमार, गोसपुर वार्ड संख्या-16 के स्व. दिलीप ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुईं है। इन लोगो नें चोरी की घटना के दौरान महिला की हत्याकांड को अंजाम दिया था।
पुलिस का बताना है कि मृतक महिला अपने पति के साथ घर में अकेली रहती थी। मृतका का पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पनना और धीरज कुमार ने घर में चोरी की योजना बनाई थी। मृतका का पति आईएलसी और डाक विभाग में एजेंट का काम करने को लेकर घर से बाहर गए थे। महिला घटना की शाम घर का मेन गेट खुला छोड़ कर ब्लॉक कैंपस में स्थित मंदिर में पूजा करने गई थी। इसी दौरान दौरान उनका पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पनना और धीरज अपने दोनों साथी के साथ घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था।
इसी दौरान महिला घर आ गई। घर में उन सभी को देखकर हल्ला करने का प्रयास कर ही रही थी की तभी पड़ोसी परवेज आलम उर्फ पनना और धीरज ने उसका मुंह बंद करते हुए अपने ही मॉफलर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दिया। घटना को अंजाम देकर सभी छत के रास्ते से पीछे कूद का फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी परवेज आलम उर्फ पनना के पास से महिला का चोरी की गई मोबाइल फोन भी बरामद किया है।