समस्तीपुर में युवक से थूक चटवाने के मामले में दो अलग-अलग FIR दर्ज, दोनों मामले में एक-एक आरोपी गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/रोसड़ा :- समस्तीपुर जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक को थूक चटवाने एवं लड़की की तस्वीर वायरल करने के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मामले में एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही इसमें शामिल अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार एक युवक ने गांव के ही एक लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों में आक्रोश पनप गया। फिर आरोपी युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी गयी। साथ ही थूक चटवाया गया। किसी ने इस कृत्य का भी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसमें एक युवक की पिटाई के साथ ही थूक चटवाते देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्शन मोड में आ गयी। रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी के निर्देश के बाद हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवक को गिरफ्तार किया। दोनों युवक की मां ने दो अलग-अगल प्राथमिकी दर्ज करायी थी।
जिसमें दोनों युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वहीं इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों के विरुद्ध भी हसनपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। दोनों युवक से पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान की। अब उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी करने में जुटी है।