गर्मी बढ़ने पर समस्तीपुर स्टेशन पर खोला गया पियाऊ केंद्र, यात्रियों को मिल रहा ठंडा पानी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- भीषण गर्मी को देखते हुए समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर पियाऊ केंद्र खोला गया है। जहां स्काउट एवं गाइड के बच्चों के मदद से यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के निर्देश पर स्काउट व गाइड के बच्चों के द्वारा पियाऊ केंद्र संचालित किया जा रहा है। प्लेटफार्म पर विभिन्न स्थानों से आने वाले ट्रेनों में बैठे यात्रियों को भी नि:शुल्क पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी राहत महसूस हो रही है।
दिल्ली जा रहे यात्री महेश ने बताया कि रेलवे की यह अच्छी पहल है। इससे यात्रियों को जहां आर्थिक बचत होगी। वहीं ठंडा हुआ स्वच्छ जल भी मिल रहा है। वहीं कोटा जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे छात्र अभिषेक कुमार ने बताया कि इसकी जितनी सराहना की जाए कम है। भीषण गर्मी में प्यासे को पानी पिलाने से बेहतर और क्या हो सकता है। इसके लिए इस स्कावट व गाइड धन्यवाद के पात्र है। मौके पर सीएचआई आरएन झा, रविन्द्र कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।