उजियारपुर प्रखंड प्रमुख पर पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिये सभी सदस्य आमंत्रित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/उजियारपुर :- उजियारपुर प्रखंड प्रमुख पर पेश अविश्वास प्रस्ताव पर दोबारा चर्चा व मत विभाजन के 12 अप्रैल को होनेवाली विशेष बैठक में अब सभी 38 पंचायत समिति सदस्य भाग लेंगे। सभी को आमंत्रित किया गया है।
इस संबंध में प्रतिनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने पूर्व में निर्गत सूचना पत्र को संशोधित करते हुए सभी पंचायत समिति सदस्यों को बैठक में आमंत्रित किया है। विदित हो कि जिला परिवहन पदाधिकारी ने अपने पत्रांक 701, दिनांक 03.04.2024 को संशोधित कर 13 पंचायत समिति सदस्यों की जगह सभी 38 सदस्यों का नाम शामिल करते हुए नया पत्र जारी कर दिया है।