तमिलनाडु से बुलेट से समस्तीपुर पहुंची राजलक्ष्मी मंदा, 21 हजार किलोमीटर की यात्रा तय कर पहुंचेंगी नई दिल्ली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में सरगर्मी तेज हो चुकी है। राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत को लेकर कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है। इन सब के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की मुहिम को लेकर तमिलनाडु से दिल्ली तक 21 हजार किलोमीटर की बुलेट की सवारी कर एक महिला घूम-घूमकर लोगों से अपील कर रही है। तमिलनाडू के मदुरै से बुलेट रानी राजलक्ष्मी मंदा ने 12 फरवरी को अपनी यात्रा शुरू की। राज लक्ष्मी पोंडिचेरी, आंध्र प्रदेश, कर्नाटका, गोवा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उड़ीसा, झारखंड होते हुए रविवार को बिहार में प्रवेश कर चुकी है। सोमवार की दोपहर राजलक्ष्मी मंदा समस्तीपुर पहुंची।
बुलेट की सवारी कर इस अभियान पर निकली राजलक्ष्मी मंदा का कहना है कि वह ‘वोट फॉर मोदी, वोट फॉर नेशन’ का नारा लेते हुए पूरे देशवासियों से मोदी के लिए वोट मांगने की अपील कर रही है। 12 फरवरी को तमिलनाडु से उन्होंने अपनी यात्रा शुरू की थी। 21 हजार किलोमीटर का सफर कर 65 दिन में वह दिल्ली पहुंचेंगी। इस यात्रा के माध्यम से वो एक मजबूत भारत बनाने के लिए, एक सक्षम भारत बनाने के लिए, एक अच्छा देशभक्त नेता मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना कर लोकतंत्र बचाने को लेकर वह लोगों से अपील करने निकली है।
उनका कहना है कि अगर भारत को विश्व पटल पर देखना है। भारत को मजबूत और विकसित भारत बनाना है, तो मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनाएं। राजलक्ष्मी समस्तीपुर से अपने अगले पड़ाव के लिए निकल पड़ी है, जहां वह मुजफ्फरपुर में रात्रि विश्राम करेंगी। फिर उत्तर प्रदेश , हरियाणा होते हुए 18 अप्रैल को दिल्ली में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
देखें वीडियो :
क्या कुछ कहा राजलक्ष्मी मंदा ने :