Samastipur

सरयु यमुना एक्सप्रेस से समस्तीपुर आ रहे बैंक कर्मी से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट कर जेब से 60 हजार रुपये निकाल लेने के आरोप का खंडन

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- अमृतसर से जयनगर जा रही सरयु यमुना एक्सप्रेस 14650 ट्रेन की एसी बोगी में सफर कर रहे समस्तीपुर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा के कर्मी के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने और जेब से 60 हजार रुपये छीन लेने का मामला सामने आने पर रेल महकमे में हड़कंप मच गया। हालांकि सोमवार की देर शाम बिहार पुलिस ने इस खबर का खंडन कर दिया है।

बिहार पुलिस के अनुसार बैंक कर्मी और पुलिस कर्मी के बीच सिर्फ बहस और झड़प हुई थी। पैसे निकालने की बात को गलत बताते हुए खःडन किया गया है। इसको लेकर पीड़ित बैंक कर्मी ने शिकायत भी वापस ले ली है। इससे पहले बैंक कर्मी अभिषेक कुमार गुप्ता ने आरोप लगाते हुए बताया था की सरयु यमुना एक्सप्रेस ट्रेन के एसी थर्ड कोच एम 2 की 72 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। ट्रेन में उनका रिजर्वेशन था। वह छपरा से समस्तीपुर लौट रहे थे।

रविवार को उन्होंने मीडिया के सामने बताया था की जब ट्रेन हाजीपुर से खुली उसके बाद कोच में कुछ पुलिस वाले सवार हुए, जिन्होंने टिकट की मांग की। जब उन्होंने कहा कि आप टिकट देखने वाले कौन होते हैं। इसी बात पर उनके साथ मारपीट की गई। इस दौरान उन्होंने साथ चल रहे पुलिसकर्मियों की तस्वीर अपने मोबाइल में ले ली। उसके बाद दो पुलिसकर्मियों ने अभिषेक की जमकर पिटाई कर दी।

बैंक कर्मी अभिषेक ने आरोप लगाया था कि इस दौरान उनकी जेब में रखे 60 हजार रुपये भी निकाल लिए गए। इसके बाद उन्होंने ट्रेन से ही टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। सह यात्री भी तमाशबीन बने रहे। जबकि घटना के बाद पुलिस कर्मी मुजफ्फरपुर में उतर गए थे। इसके बाद समस्तीपुर में ट्रेन रुकने पर बैंक कर्मी ने जीआरपी थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी।

हालांकि सोमवार की देर शाम मामले का पटापेक्ष हो गया और बैंक ने पुलिसकर्मियों के साथ बहस और नोकझोंक की बात कहते हुए और कोई शिकायत नहीं है लिखकर रेल थाने में दिया है। जेब से 60 हजार रुपये निकालने की बात को बिहार पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से खंडन करते हुए गलत बताया है।

मामले की जांच कर 24 घंटे में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश :

आवेदन में बैंक कर्मी ने लिखा है कि अब हमें कोई शिकायत नहीं है। जबकि सोशल मीडिया पर मारपीट व 60 हजार रुपए लूटने की बात सामने आयी। इसके बाद रेल एसपी ने रेल थानाध्यक्ष हाजीपुर से सम्पर्क कर पूरी घटना की जानकारी ली। जिसमें स्कॉर्ट पार्टी से बैंक कर्मी द्वारा गलत व्यवहार करने के बाद स्कार्ट पार्टी से बहस होने का मामला सामने आया। प्रथम दृष्टया में बैक कर्मी द्वारा लगाये गये आरोप गलत पाया गया। फिर भी मामले की गंभीरता को देख सभी बिन्दुओं पर जांच कर प्रतिवेदन 24 घंटा में समर्पित करने का निर्देश रेल डीएसपी को दिया गया है। जांच रिपोर्ट के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

Avinash Roy

Recent Posts

खेलो इंडिया यूथ और पैरा गेम्स बिहार में होंगे, हॉकी के बाद बड़े स्पोर्ट्स इवेंट की मेजबानी मिली

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  खेलो इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स 2025…

4 घंटे ago

समस्तीपुर : 70 साल के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, बनवाएं आयुष्मान वय वंदना कार्ड और पाएं मुफ्त इलाज

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- बिहार सरकार ने 70 साल या…

4 घंटे ago

DM ने समीक्षा बैठक में कई अधिकारियों को लगायी फटकार, दर्जनों अधिकारियों का वेतन बंद कर जल्द काम पूरा करने का दिया निर्देश

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार…

5 घंटे ago

शराब पीकर स्कूल पहुंच गए हेडमास्टर और शिक्षक, पुलिस की गाड़ी तक टांगकर ले जाना पड़ा

शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…

7 घंटे ago

बिहार में अमेरिका के बराबर हाइवे होंगे, चार साल में बदलेगी सूरत; नितिन गडकरी का ऐलान

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…

9 घंटे ago

बिहार पुलिस करेगी हथियार के साथ ‘मिर्च’ का भी इस्तेमाल, जानिए इसके पीछे की क्या है वजह

बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…

11 घंटे ago