मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति ने समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज का किया औचक निरीक्षण, प्रिसिंपल को दिये आवश्यक निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी ने वीमेंस कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। कुलपति ने शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी का निरीक्षण किया। वहीं कैश बुक, स्टॉक रजिस्टर, क्रय प्रक्रिया आदि से संबंधित रजिस्टरों का बारीकी से जांच किया और जरूरी आवश्यक निर्देश दिए। साथ में विश्वविद्यालय के पत्रों का ससमय निष्पादन करने को कहा।
उन्होंने समस्तीपुर वीमेंस कॉलेज में छात्राओं के लिए उपलब्ध पेयजल, शौचालय और साफ-सफाई पर हर्ष व्यक्त किया। कुलपति ने प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा से महाविद्यालय में छात्राओं की उपस्थिति और वर्ग संचालन के बारे में जानकारी ली। प्रधानाचार्य प्रो. सिन्हा ने कुलपति को शॉल, पाग से सम्मानित किया। मौके पर डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. रेखा कुमारी, डॉ. सुप्रिया कुमारी, डॉ. कुमारी शबनम, राधा कुमारी, सुषेण कुमार, पिनाक पाणी बोस, अजीत कुमार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।