Samastipur

आज उजियारपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनावी रैली, नित्यानंद राय और शांभवी चौधरी के लिए मांगेंगे वोट

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

गृह मंत्री अमित शाह आज उजियारपुर लोकसभा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। बिहार भाजपा के नेताओं के अनुसार गृह मंत्री पौने तीन बजे पटना हवाई अड्डा आएंगे। यहां से वे उजियारपुर के लिए हेलिकॉप्टर से रवाना होंगे। उजियारपुर में सरायरंजन विधानसभा में महंथ रामरक्षा दास उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरघोघी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उजियारपुर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय चुनावी मैदान में हैं। और उनकी टक्कर आरजेडी के आलोक मेहता से है। वहीं समस्तीपुर से एनडीए उम्मीदवार शांभवी चौधरी है। उनकी टक्कर कांग्रेस के सन्नी हजारी से है। बीते 26 दिनों के भीतर ये शाह का चौथा बिहार दौरा है।

भाजपा के जिलाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया कि गृह मंत्री के सभा की तैयारी पूरी की जा चुकी है। इसमें उजियारपुर लोकसभा के 50,000 से अधिक लोग शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सभा को राज्य के कई वरिष्ठ नेता भी संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए सभा स्थल पर हैंगर पंडाल लगाया गया है। विधान पार्षद डॉ. तरुण चौधरी ने कहा कि उजियारपुर की जनता केंद्रीय गृहमंत्री की सभा को लेकर उत्सुक है। यहां से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय तीसरी बार अपार बहुमत से विजयी होंगे।

आपको बता दें लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चौथी बार बिहार आ रहे हैं। इससे पहले वे औरंगाबाद-गया, कटिहार, बेगूसराय और मधुबनी में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में रैलियां कर चुके हैं। राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने समस्तीपुर व उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में अमित शाह की सभा को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया।

विवेक ठाकुर ने छतौना, भुसारी, बिसनपुर, बाजार समिति, पुनास, बरहेता, दिघरा, रैपुरा आदि पंचायतों में मुलाकात की। इसके अलावा उजियापुर लोकसभा में चैता, कमला, पचपैका, रामपुर जलालपुर, दलसिंहसराय नगर आदि जगह का भ्रमण किया। भ्रमण के बाद दलसिंहसराय के रमना में सामंत कुमार चौधरी के यहां कार्यकर्ता की बैठक में भाग लिया। इस मौके पर राम सुमरन सिंह, विधायक बीरेंद्र कुमार, ललन सिंह, विमला सिंह, कपिलदेव चौधरी, सुजीत पाठक, संजीत पांडे, सरोज चौधरी, कमलाकांत राय आदि थे।

आपको बता दें पीएम मोदी भी लगातार बिहार दौरे पर बने हुए हैं। 4 अप्रैल से अब तक 7 बार चुनावी रैलियां कर चुके हैं। और पहली बार 12 मई को पटना में रोड शो करेंगे। पीएमओ से मंजूरी मिलने के साथ ही पटना में प्रधानमंत्री के रोड शो का चार्ट तैयार किया जा रहा है। पीएम कम से कम आधे घंटे शहर में रोड शो करेंगे। मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार आयकर गोलम्बर से प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा। डाकबंगला चौराहा होते हुए कदमकुआं में रोड शो समाप्त होगा। रोड शो के अगले दिन यानी 13 मई को प्रधानमंत्री राज्य के तीन लोकसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा करेंगे। वह साढ़े नौ बजे हाजीपुर, साढ़े दस बजे वैशाली के मोतीपुर और साढ़े 12 बजे सारण में जनसभा को संबोधित करेंगे।

Avinash Roy

Recent Posts

बालू के अवैध खनन को लेकर एक्शन मोड में बिहार सरकार, मंत्री विजय सिन्हा बोले- अब हेलिकॉप्टर से होगी बालू घाटों की औचक निगरानी

उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…

1 घंटा ago

पुलिस ने पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लू’टकांड मामले में समस्तीपुर से तीन को उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…

2 घंटे ago

25 हजार का इनामी और टाॅप-10 अपराधियों की सूची में शामिल अमरेश उर्फ भुगल यादव को STF ने उठाया

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…

3 घंटे ago

बिहार को मिले पांच नए IPS, बतौर ट्रेनी इन जिलों में होगी तैनाती; ADG ने दी पूरी जानकारी

बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…

3 घंटे ago

खुशखबरी! बिहार के 3000 पुलिसकर्मियों का एक महीने में होगा प्रमोशन, एसआई, सिपाहियों को मिलेगी नई जिम्मेदारी

बिहार के तीन हजार पुलिसर्मियों के लिए खुशखबरी है। एक महीने के भीतर तीन हजार…

4 घंटे ago

क्या है बिहार में टीचर्स ट्रांसफर की नई गाइडलाइन? जानें किस आधार पर कर सकेंगे अप्लाई

अगर आप भी बिहार में सरकारी टीचर हैं, तो यह खास खबर आपके लिए है।…

5 घंटे ago