समस्तीपुर में विद्यालय से लौट रहे हेडमास्टर की सड़क हादसे में मौत, सामने से आ रही ट्रैक्टर ने चपेट में लिया
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की गांव के पास गुरुवार को ट्रैक्टर और बाइक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर में मिडिल स्कूल के एक हेडमास्टर की दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक शिक्षक जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ही लदौरा गांव के शिवनारायण सिंह के 55 वर्षीय पुत्र नरेश प्रसाद सिंह के रूप में की गई है। वह चकमेहसी थाना क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय बेलसंडी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना को लेकर बताया जा रहा है की मृतक नरेश प्रसाद सिंह स्कूल में छुट्टी के बाद वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से मिक्सिंग मशीन लेकर आ रही ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। सीधी टक्कर होने के बाद शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गये। स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिक्षक के मौत की खबर के बाद शिक्षकों में भी शोक की लहर है।






