PM मोदी ने शांभवी को बेटी बनाकर दिया जीत का आशीर्वाद, कहा – यह देश की सबसे छोटी उम्र की उम्मीदवार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
आज दरभंगा के राज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थीत उम्मीदवार शांभवी चौधरी को बेटी कहकर संबोधित किया। समस्तीपुर की जनता ने प्रधानमंत्री के बेटी वाले बयान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पीएम को आश्वासत किया समस्तीपुर की महान जनता देश के सबसे कम उम्र की बेटी को चुनाव जीताकर दिल्ली भेजने का काम करेगी।
शांभवी को बताया सबसे योग्य उम्मीदवार
प्रधानमंत्री जैसे ही मंच पर दाखिल हुए उन्होंने समस्तीपुर से एनडीए के उम्मीदवार शांभवी चौधरी को अपने पास बुलाया और उनके शिक्षा दीक्षा के बारे में पूरी जानकारी ली। जब प्रधानमंत्री को शांभवी चौधरी ने बताया कि उनकी शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से हुई है और वह न केवल इस चुनाव में सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार है बल्कि शिक्षा के मामले में भी सबसे योग्य उम्मीदवार हैं।
प्रधानमंत्री इससे बेहद प्रभावित हुए और उन्होंने शांभवी के सर पर हाथ रखते हुए उसे भरपूर आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री जब मंच पर अपने भाषण के लिए चढ़े तो उन्होंने तुरंत इस जानकारी को सार्वजनिक किया। उन्होंने मंच से ही ऐलान किया की शांभवी चौधरी जो कि इस देश की 2024 के चुनाव में सबसे कम उम्र की महिला उम्मीदवार है वह मेरी बिटिया जैसी है और उसे सब लोग जिताएं और उसे आशीर्वाद दें।
वीडियो :