बिथान में युवती पर हुए फायरिंग मामले का साजिशकर्ता सहोदर भाई ही निकला, साले व बहन के प्रेम से था नाराज
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/बिथान :- बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव में 20 वर्षीया युवती हुए फायरिंग मामले का साजिशकर्ता सहोदर भाई ही निकला। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका प्रेम प्रसंग उसके भाई के साला के साथ काफी दिनों से चल रहा है। दोनों परिवार की सहमति से शादी की तिथि भी इसी 31 मई को तय है। जिसका विरोध उसका बड़ा भाई संदीप कर रहा है। फिलहाल संदीप परदेश में रह रहा है। वह अपनी बहन व साले के बीच प्रेम-प्रसंग को लेकर संदीप का ससुराल से भी संबंध मधुर नहीं है।
इसी बात को लेकर पति व पत्नी के बीच भी दरार चल रहा है। संदीप की पत्नी भी मायके में रह रही है। हालांकि संदीप के घरवालों व उसके ससुरालवालों को उसकी बहन व उसके साले की होने वाली शादी से कोई ऐतराज नहीं है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके भाई संदीप ने ही हमले की साजिश रची है। जिसमें उसके गांव का ही एक युवक व उसका साथी शामिल है। पीड़िता का कहना है कि बीते सोमवार शाम वह खेत से लौट रही थी, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उस फायरिंग कर दी। उसने हुलिया से एक को पहचान लिया था।
सहोदर भाई समेत तीन पर प्राथमिकी दर्ज :
पुसहो में बीते सोमवार शाम 20 वर्षीया युवती पर बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली चलाए जाने मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस संबंध में बिथान थानाध्यक्ष जवाहर लाल राम ने बताया कि पीड़िता सोनी कुमारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें पीड़िता ने अपने सहोदर भाई समेत दो लोगों को नामजद किया है। इसके अलावा एक अज्ञात को भी आरोपित किया है।
पीड़िता का कहना है कि उसके सहोदर भाई संदीप कुमार के इशारे पर ही गांव के एक लड़के व उसके साथी ने इस घटना को अंजाम दिया है। उसका भाई संदीप उसके प्रेम-प्रसंग के खिलाफ था, इसको लेकर वह बार-बार पारिवारिक कलह करता था। इधर, घटना के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को छापेमारी में जुटी है। बिथान थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना के बाद से ही आरोपी गांव छोड़कर फरार है। हालांकि उसकी गिरफ्तारी को कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। तकनीकी सेल के माध्यम से आरोपियों के ठिकानों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।