समस्तीपुर DEO ने ई-शिक्षा कोष के पोर्टल पर वीसी की फोटो अपलोड नहीं करने पर 10 BPM का वेतन काटते हुए मांगा स्पष्टीकरण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- डीईओ ने शिक्षा विभाग के ई- शिक्षा कोष के पोर्टल पर वीसी की फोटो अपलोड नहीं करने पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के परियोजना प्रबंधकों को फटकार लगाई है। इसके साथ ही सभी का एक दिन का वेतन काटने के साथ जवाब-तलब किया है। सभी को 24 घंटे में जवाब देने का आदेश दिया गया है। डीईओ ने सभी से कहा है कि उन्हें पूर्व में फोटो अपलोड का निर्देश मिला था। जिसके तहत प्रखंडों में वीसी लेने वाले अधिकारियों की फोटो लेकर जिला परियोजना प्रबंधक (डीपीएम) को भेजना था, जिसे उन्होंने नहीं भेजा।
यह उनके कार्य के प्रति लापरवाही व उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना है। फोटो अपलोड नहीं होने पर विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने वीसी में नाराजगी व्यक्त की है। जिन प्रखंडों के परियोजना प्रबंधकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है उनमें हसनपुर के आशीष मल्लिक, कल्याणपुर के आनंद अभिनंदन व अभय कुमार, मोहिउद्दीनगर के रविशंकर कुमार, पटोरी के सरशीज शेखर, पूसा के चंदन कुमार, रोसड़ा के मनीष कुमार, सरायरंजन के रौशन कुमार, उजियारपुर के आशीष रंजन व मो. अजीमुद्दीन के नाम शामिल हैं।