समस्तीपुर: देसी शराब बनाने व बेचने के मामले में दो महिला समेत पांच आरोपियों को 5-5 वर्ष सश्रम कारावास की सजा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- अनन्य विशेष उत्पाद न्यायाधीश ने देसी शराब बनाने व बेचने के मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद दो महिला समेत पांच आरोपी को पांच साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। इसके साथ ही सभी को एक-एक लाख रुपये आर्थिक जुर्माना भी लगाया। आर्थिक जुर्माने का भुगतान नहीं करने पर सभी को छह महीने की साधारण कारावास की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
सजा पाने वालों में हलई थाना क्षेत्र के चकलालशाही के सैदान टोला निवासी विनोद सहनी, उसकी पत्नी पंडुकिया देवी, पांडव सहनी और उसकी बहन पीला देवी तथा मनोज सहनी शामिल है। न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हलई थाने की पुलिस को 2 नवंबर 22 को गश्ती के दौरान इनलोगो के देसी शराब बनाने, बेचने और लोगों को पिलाने की सूचना मिली।
इसके बाद पुलिस ने सूचना का सत्यापन कर छापेमारी की। तलाशी में पुलिस को झोपड़ी से 14 लीटर शराब मिली। वहीं पुलिस ने घर के पीछे स्थित नदी किनारे छिपाए गए शराब बनाने का उपकरण जब्त किया। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष अपर लोक अभियोजक अविनाश राय और बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता कृष्ण कन्हैया व राकेश कुमार ने बहस किया।