समस्तीपुर डीएम ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर (अ.जा.) और उजियारपुर लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे मतदान की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के मैदान में बनाए गए पोलिंग पार्टी के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कई बिन्दुओं पर अभी से तैयारी पूर्ण रखने को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान 23- समस्तीपुर, (अ.जा.)लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत 131-कल्याणपुर (अ.जा.), 132-वारिसनगर, 133-समस्तीपुर एंव 139- रोसड़ा (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर पर उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने ईवीएम, बज्रगृह, है कमीशनिंग, पार्टी मिलान, सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र आदि की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही पोलिंग पार्टी मिलान को लेकर कॉलेज मैदान में बनाए जा रहे पंडाल निर्माण को भी देखा।
उजियारपुर और समस्तीपुर (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिले में चल रहे मतदान की तैयारियों के क्रम में जिला निर्वाची पदाधिकारी- सह- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के मैदान में बनाए गए पोलिंग पार्टी के डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया।#Samastipur #Ujiyarpur… pic.twitter.com/uoSD6vQ7a6
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 9, 2024
इसके अलावा डीएम ने 134- उजियारपुर, 135- मोरवा, 136-सरायरंजन, 137- मोहिउद्दीननगर एंव 138- बिभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर केंद्रीय विद्यालय ईसी समस्तीपुर में चल रही तैयारियों की जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग पंडाल स्थापित करने का निर्देश दिया।
मौके पर अपर समाहर्ता अजय कुमार तिवारी, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त के.डी. प्रौज्वल, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिनोद कुमार, सदर एसडीएम दिलीप कुमार, डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय, बीडीओ राहुल कुमार सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे।