समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर में बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर 38 शिक्षक-शिक्षिका का एक दिन का वेतन कटा

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- बिना सूचना विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर 38 शिक्षक-शिक्षिका का एक-एक दिन का वेतन कटौती किया गया है। प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के निर्देश के आलोक में निरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसमें हसनपुर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पिरौना की शिक्षिका स्वाति प्रिया, वारिसनगर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय वारिसनगर बाजार की शिक्षिका आशा कुमारी, शिक्षक कमरे आलम,

उच्च विद्यालय वारिसनगर के शिक्षक राजा राम चौरसिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोहिउद्दीनपुर के शिक्षिक अमित कुमार रंजन, पटोरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय साह टोल की शिक्षिका कुमारी दीक्षा गुप्ता, विद्यापतिनगर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मलकलीपुर के शिक्षक मो. मुर्शीद आलम, रोसड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मुस्लिम टोल सोनुपुर के शिक्षक कामदेव प्रसाद,

IMG 20240520 WA0068

IMG 20230604 105636 460

प्राथमिक विद्यालय लालपुर चौक की शिक्षिका आस्था सिंह, दलसिंहसरय प्रखंड के मध्य विद्यालय दलसिंहसराय की शिक्षिका पूजा कुमारी, बुनियादी विद्यालय बनधारा के शिक्षक मुकेश झा, प्राथमिक विद्यालय धोबी टोल डीह के शिक्षक वीरेंद्र कुमार चौधरी, प्राथमिक विद्यालय खटैई टोल मालपुर की शिक्षिका यशोदा कुमारी, अंजु कुमारी, स्वाति कुमारी, शिक्षक अनुज कुमार, हसनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुरहा बसंतपुर निवासी शिक्षिका शोभा कुमारी,

IMG 20230701 WA0080

उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवड़ा के शिक्षक सुमित कुमार, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परोड़िया के शिक्षक धीरज कुमार, संतोष कुमार, कल्याणपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बख्तियारपुर के शिक्षक यतीस कुमार पासवान, प्राथमिक विद्यालय भागीरथपुर जितवरिया की प्रभारी एचएम प्रतिभा सहनी, शिक्षक रामचंद्र सहनी, विजय कुमार सहनी, शिक्षिका निशा कुमारी, गुड़िया रानी, प्राथमिक विद्यालय छकन टोली की शिक्षिका बृजबाला कुमारी, विभा कुमारी, अफसाना बेगम, खानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बुधवाराही के शिक्षक पंकज कुमार गौतम, पटोरी प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय तारा धमौन के शिक्षक आशुतोष पासवान शामिल है।

Dr Chandramani Roy Flex page 0001 1 1 scaled

यह भी पढ़ें :मस्तीपुर के प्रभारी DEO ने जिले के 8 BEO से पूछा स्पष्टीकरण, लक्ष्य के अनुरूप निरीक्षण नहीं होने पर कार्रवाई!

हर दिन होता है स्कूलों का निरीक्षण :

स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने, नियमित वर्ग संचालन व शिक्षक-छात्र की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर प्रशासनिक कवायद चल रही है। इस क्रम में अब मुख्यालय स्तर के वरीय पदाधिकारी जिले के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। शिक्षा विभाग ने स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के लिए जिलेवार अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इसका शिड्यूल भी जारी किया है। तीसरे चरण में बिहार शिक्षा सेवा के अधिकारी को जिला आवंटित किया गया है।

IMG 20230728 WA0094 01

ये 27 मई से लेकर 1 जून के बीच जिले का दौरा का स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। प्रतिदिन सुबह छह बजे से लेकर सात बजे तक कम से कम दो स्कूलों का निरीक्षण करेंगे। जिसमें स्कूल में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या, गैरहाजिर शिक्षक, उपस्थित छात्रों का कक्षावार विवरण, एमडीएम, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, प्रयोगशाला व लाइब्रेरी, शनिवार को अभिभावक-शिक्षक बैठक व बाल संसद आयोजन, मानक समय सारिणी का पालन आदि बिंदुओं पर जांच करेंगे। मिशन दक्ष के तहत कक्षाओं के संचालन का जायजा लेंगे। उक्त संबंधित जांच कर उसकी रिपोर्ट तैयार कर विभाग के संबंधित वरीय पदाधिकारी को सौंपेंगे।

IMG 20240303 WA0043

IMG 20240426 WA0004

IMG 20240414 WA0005

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150