समस्तीपुर जिले के विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जब्त, एक कारोबारी भी गिरफ्तार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- लोकसभा चुनाव की तिथि नजदीक आते ही उत्पाद विभाग द्वारा शराब की खोज को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन एवं छापेमारी तेज कर दिया गया है। इस कड़ी में जहां उत्पाद विभाग की टीम ने उजियारपुर के बाबू पोखर व समस्तीपुर के जितवारपुर में छापेमारी की। वहीं समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर भी आरपीएफ व जीआरपी केसहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान समस्तीपुर स्टेशन से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया।
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे परिसर में चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान वारिसनगर थाना के कुसैया के विकास कुमार राय को विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया। जिसके पास से 56 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया है। उसके विरुद्ध उत्पाद थाना में मामला दर्ज किया जा रहा है। वहीं देसी शराब बनाने की सूचना पर समस्तीपुर प्रखंड के जितवारपुर एवं उजियारपुर के बाबू पोखर के पास भी छापेमारी की गयी।
समस्तीपुर जिले के विभिन्न जगहों से भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब जब्त, एक कारोबारी भी गिरफ्तार। विभिन्न जगह चलाया गया सर्च अभियान।#Samastipur #Wine #Loksabha #loksabhaelection2024 @Bihar_PER pic.twitter.com/OsOxDxdVOy
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 6, 2024
इस दौरान पुलिस टीम के पहुंचते ही सभी संदिग्ध फरार हो गया। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने 15 लीटर वाला 140 डब्बा, 35 लीटर वाला 46 डिब्बा जावा गुड़ जब्त किया गया। जबकि 40 लीटर चुलाई शराब भी बरामद किया गया। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि लगभग एक घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके अलावे कल्याणपुर थाना क्षेत्र के जटमलपुर के पास भी वाहनों की जांच पड़ताल की गयी है।