समस्तीपुर में झमाझम बारिश ने दी दस्तक, IMD ने बिहार में आंधी-बारिश को लेकर 12 मई तक जारी किया येलो और ऑरेंज अलर्ट
समस्तीपुर में मौसम का मिजाज बदल गया है. सप्ताह भर पहले प्रचंड गर्मी की मार लोग झेल रहे थे. बिहार के लगभग सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका था. वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम ने करवट ली और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. वहीं गुरुवार के अहले सुबह मौसम सुहाना बन गया. आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया और सुबह 9 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गयी. समस्तीपुर व आसपास के जिलों में भी मौसम ने लोगों को राहत दी है.
समस्तीपुर में बारिश
समस्तीपुर का मौसम रविवार से ही खुशनुमा बना हुआ है. बुधवार को आसमान में बादल छाये रहे और गुरुवार को सुबह 9 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान भी जारी किया था.
मौस्म विभाग के अनुसार राज्य के विभिन्न हिस्सों में 12 मई तक बारिश के आसार है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ वज्र्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है. बारिश के कारण समस्तीपुर समेत अन्य जिले के अधिकतम तापमान में 4 से 8 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में राज्य में कई स्थानों पर 84 मिलीमीटर तक बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड और गंगेय पश्चिम बंगाल के आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण बिहार के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही नमी युक्त पुरवा हवा के कारण राज्य में अगले तीन-चार दिनों तक बादल छाए रहने के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है.
आंधी-बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट
पटना स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी समेत राज्य के दक्षिणी भागों में कुछ जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी-पानी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, उत्तरी भागों के 19 जिलों में 50-60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार के साथ आधी-पानी, वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दक्षिणी भागों की तुलना में उत्तरी भागों में अधिक वर्षा के आसार है.