समस्तीपुर :- समस्तीपुर लोकसभा (सुरक्षित सीट) में मतदान के अंतिम आंकड़ों के अनुसार मतदान प्रतिशत 60.11 फीसद रहा। यहां मतदान करने में महिलाएं पुरुषों से आगे रहीं। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18,18,530 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 9,55,215, महिला मतदाता 8,63,287 और पारलिंगी (ट्रांसजेंडर) मतदाता 28 हैं। इसमें से 10,93,182 मतदाताओं ने मतदान किया।
मतदान करने वाले पुरुष मतदाताओं की संख्या 5,26,467, महिला मतदाताओं की संख्या 5,66,710 और पारलिंगी मतदाताओं की संख्या पांच रही। मतदान के प्रतिशत की बात करें तो कुल 55.12 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने, 65.65 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और 17.86 प्रतिशत पारिलिंगी मतदाताओं ने मतदान किया।
1. 78-कुशेश्वर स्थान – 58.62 प्रतिशत
2. 84-हायाघाट – 59.49 प्रतिशत
3. 131-कल्याणपुर – 61.98 प्रतिशत
4. 132-वारिसनगर – 60.84 प्रतिशत
5. 133-समस्तीपुर – 61.30 प्रतिशत
6. 139-रोसड़ा – 58.17 प्रतिशत
उजियारपुर में मतदान के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक मतदान प्रतिशत 59.59 फीसद रहा। इस लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 17,45,408 हैं, जिनमें पुरुष मतदाता 9,19,919, महिला मतदाता 8,25,469 और पारलिंगी मतदाता 20 हैं। इनमें से 10,40,026 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान करने वाले पुरुष मदाताओं की संख्या 5,03,375, महिला मतदाताओं की संख्या 5,36,648 और पारलिंगी मतदाताओं की संख्या तीन रही।
मतदान करने की प्रतिशत की बात करें तो कुल 54.72 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने, 65.01 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने और 15 प्रतिशत पारलिंगी मतदाताओं ने मतदान किया।
1. 130-पातेपुर – 57.11 प्रतिशत
2. 134-उजियारपुर – 63.45 प्रतिशत
3. 135-मोरवा – 58.78 प्रतिशत
4. 136-सरायरंजन – 61.62 प्रतिशत
5. 137-मोहिउद्दीनगर – 55.28 प्रतिशत
6. 138-विभूतिपुर – 60.97 प्रतिशत
महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी की पत्नी अंजना हजारी ने समस्तीपुर शहर के वीमेंस कॉलेज स्थित बूथ संख्या-167 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अपने पति की जीत को लेकर आश्वस्त अंजना हजारी ने कहा की समस्तीपुर की जनता का आशीर्वाद उनके पति को मिला है। अगर उनके पति की जीत होती है तो वह क्षेत्र के विकास को लेकर अग्रसर रहेंगे। पद ना होते हुए भी वह लोगों की सेवा करते आए हैं।
समस्तीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट पहले सामान्य सीटों में शामिल थी, लेकिन वर्ष 2009 के परिसीमन के बाद इस सीट को सुरक्षित कोटा में डाल दिया गया। वर्तमान में इस लोकसभा सीट के अंतर्गत 6 विधानसभा की सीटे हैं , जिसमें समस्तीपुर के चार समस्तीपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर और रोसड़ा विधानसभा की सीट हैं। वहीं इसमें दरभंगा जिले के दो विधानसभा कुशेश्वर स्थान और हायाघाट शामिल हैं।
वैसे इस सीट पर मुद्दे कई रहे हैं, लेकिन बंद उद्योग मिल एक बड़ा सियासी मुद्दा बनता रहा है। दरअसल जिले में उद्योग के नाम पर हसनपुर में चीनी मिल व कल्याणपुर में एक जूट मिल बचा है। वैसे अगर इतिहास की बात करें तो इस लोकसभा क्षेत्र में कई उद्योग एक-एक कर बंद हो गए। वहीं इस लोकसभा क्षेत्र में जाम की समस्या एक बड़ा मुद्दा रहा है दरअसल जिला मुख्यालय के भोला टॉकीज समेत कई रेल क्रॉसिंग पर आरओबी की मांग वर्षों पुरानी है। वैसे हर चुनाव यह सियासी मुद्दा जरूर रहा, लेकिन चुनाव के बाद इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए उम्मीदवार रामचंद्र पासवान को 5,62, 443 (55.19 ) फीसदी वोट मिले, वहीं कांग्रेस के उपविजेता अशोक कुमार को 3,10,800 (30.5) फीसदी वोट मिले। वहीं नोटा का 35,417 (3.48) फीसदी वोटर ने बटन दबाया। समस्तीपुर सुरक्षित सीट पर मतदाताओं की कुल संख्या 30,03,346 है, वहीं 2019 में वोट 61.06% वोट हुआ।
वैसे 2019 के उपचुनाव के दौरान इस सीट पर विजेता प्रिंस राज को 3,90,276 करीब 49.48 फीसदी वोट मिले। वहीं कांग्रेस नेता डॉ. अशोक कुमार 2,88,186 करीब 36.54 फीसदी। अब देखने वाली बात होगी की 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता किसे जीत का ताज पहनाती है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : जिले के लिए गर्व की बात…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर : समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र…
सोशल मीडिया से दोस्ती, प्यार, धोखा, क्राइम की खबरें आपनी पढ़ी और सुनी होगी। लेकिन…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी : समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- शहरी क्षेत्र के लोकनाथपुर गंज स्थित…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा : राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम…