समस्तीपुर :- मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में 14 मई को आधाी रात के बाद करीब दो बजे सब्जी मंडी जाने के दौरान सब्जी व्यवसायी से हुई लूट मामले का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने लूट में शामिल तीन बदमाशों को हथियार व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है।
समस्तीपुर एएसपी संजय कुमार पांडेय ने गुरुवार को प्रेसवार्ता में बताया कि 14 मई की की रात दो बजे मोहीउद्दीननगर के मकसूदनपुर वार्ड संख्या चार निवासी शिव कुमार सहनी सब्जी मंडी मुसरीघरारी जा रहा था। उसी दौरान उसे सांप ने काट लिया। उसने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। फिर दो बजे रात में सब्जी मंडी की ओर रवाना हुआ। जिस क्रम में बथुआ बुजुर्ग पुल के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे घेरने के बाद 1750 रुपए व कीपैड मोबाइल लूट लिया।
इसकी सूचना पर एसपी विनय तिवारी के निर्देश पर एएसपी संजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में विशेष टीम बनायी गयी। टीम जांच के क्रम में गुप्त सूचना पर 15 मई को तीन बजे एनएच 322 पर पहुंची और बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया। जिसके बाद त्बाइक छोड़ उस पर सवार लोग भागने लगे। पीछा कर वैशाली जिला के जंदाहा थाना के हीरापुर के अंकित चौधरी एवं सरायरंजन थाना के भागवतपुर के प्रिंस कुमार को जवानों ने पकड़ा। जबकि एक भागने में सफल रहा।
एएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों ने लूट की घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकार की। उनके पास से लूट के रुपए, घटना में प्रयुक्त बाइक, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व तीन मोबाइल भी मिली। फिर दोनों की निशानदेही पर फरार अभिषेक झा को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाश शिवाजीनगर थाना के बोरज गांव का बताया गया है। एएसपी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में तकनीकी शाखा के प्रभारी अजीत कुमार, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजूल अंसारी, प्रशिक्षु दारोगा सिकेंद्रर कुमार, शैलेंद्र कुमार, यदुवंश सिंह, एएसआई रिंकू कुमार आदि थे।
शराबबंदी वाले बिहार के एक स्कूल में गुरुजी ही दारू पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…