समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर रेल नीर की आपूर्ति कम होने के कारण अन्य अप्रूव्ड ब्रांड के पानी के बिक्री की डेडलाइन फिर बढ़ी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेलमंडल के समस्तीपुर के साथ अन्य स्टेशनों पर रेलनीर की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गई है। इसके बाद आइआरसीटीसी ने रेलवे की तरफ से अप्रूव्ड बोतल बंद पानी के बिक्री की अनुमति दे दी थी। तीसरी बार आईआरसीटीसी (IRCTC) ने डेडलाइन फिर से बढ़ा दिया है। समस्तीपुर और दरभंगा स्टेशन पर रेलनीर की किल्लत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
15 मई तक इन दोनों स्टेशन पर रेलनीर के अलावा पूर्व मध्य रेलवे की ओर से अनुमति प्राप्त बोतल बंद पानी की बिक्री की जा सकेगी। जिसे बढ़ाकर अब 20 मई तक कर दिया गया है। इसके अलावा इस रूट से गुजरने वाली ट्रेनों में भी यह व्यवस्था होगी। आईआरसीटीसी के स्थानीय पदाधिकारी की माने तो रेलनीर की समस्या को देखते हुए यह निर्णय लागू किया गया है।
बताते चलें कि इस सप्ताह रेलवे की रेलनीर की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। काउंटर व रनिंग ट्रेनों में रेल नीर उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। ऐसे में यात्री डिमांड तो करते थे। नहीं पूरा होने पर संचालकों से उनकी झड़प भी हो रही थी। इस बीच समस्तीपुर रेल मंडल में भी यात्रियों की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए समस्या के हल की दिशा में जुट गई। सिर्फ समस्तीपुर जंक्शन पर ही रोजाना 1500 बोतल बंद पानी की जरूरत हो रही थी। यह भी आपूर्ति अनियमित की जा रही थी।