समस्तीपुर/रोसड़ा :- रोसड़ा थाना क्षेत्र के करियन गांव में मंगलवार को दो मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गये। इसमें इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में ही एक की मौत हो गई। जबकि दूसरे जख्मी युवक का इलाज जारी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दूसरे बाइक सवार युवक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृत युवक की पहचान करियन गांव के वार्ड नंबर चार निवासी कैलाश कामति के पुत्र छोटू कामती (19) के रूप में की गई। मृतक के पिता करियन गांव में ही चाय दुकान चलाते हैं। जानकारी के अनुसार पूरा गांव की ओर से एक बाइक सवार रोसड़ा की ओर आ रहे थे। इसी क्रम में छोटू अपने एक दोस्त गांव के ही विपिन कमति के पुत्र सचिन कुमार के साथ बाइक से प्रसाद खरीदने गांव के मिठाई दुकान में आ रहा था।
इसी क्रम में करियन दक्षिणवारी टोला के निकट आमने-सामने की टक्कर हो गई। खून से लथपथ घायल युवक को लोगों ने अस्पताल ले जाने का प्रयास किया। परंतु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद परिवार के लोगों में मातमी सन्नाटा छा गया। मृतक तीन भाइयों में छोटा था। माता मीना देवी एवं भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े अगले चार साल में बिहार की सूरत बदलने…
बिहार में पुलिस टीम पर हो रहे हमले से बचाव के लिए पुलिस अब नया…
पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय खाली करा लिए जाने के बाद पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी(रालोजपा) का कार्यालय…
अपर पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय चयन पर्षद के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार नेबिहार पुलिस सिपाही भर्ती…
बिहार के शिक्षकों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल शिक्षकों…