समस्तीपुर थानेश्वर पैदल रेल पुल की रेलिंग टूटकर गिरी, हो सकता है बड़ा हादसा
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- थानेश्वर पैदल रेल पुल की रेलिंग टूटकर गिर गयी है। इससे पैदल पुल काफी खतरनाक हो गया है। पिछले तीन दिनों रेलिंग टूटी हुई है, लेकिन इसकी किसी ने खोज खबर तक नहीं ली है। अब तक किसी अधिकारी का ध्यान इस ओर नहीं गया है। इधर, लोगों को पुल पर चढ़ने व उतरने में मुसीबत का समाना करना पड़ता है।
रेलिंग का टूटा हिस्सा बीच पुल पर पड़े होने से आना जाना भी खतरनाक हो गया है। ठेस लगने से लड़खड़ाकर गिर जाते हैं। विदित हो कि थानेश्वर रेल पैदल पुल पर बस स्टैंड की ओर से पैदल चढ़ने के लिए सीढ़ी बना हुआ है। जिसके माध्यम से शहर वासी पैदल पुल पर चढ़कर शहर के एक ओर से दूसरे ओर जाता है।
स्थानीय लोगों की मानें तो इस पुल की नियमित साफ-सफाई भी नहीं होती है। शहर के काशीपुर के राजीव झा ने कहा कि बस स्टैंड की ओर से थानेश्वर पुल पर चढ़ना काफी खतरनाक हो गया है। अगर पुल पर चढ़ने या उतरने के दौरान सीढ़ी पर थोड़ा भी संतुलन गडबड़ाया तो हाथ-पैर टूट सकता है। बतादें कि पुल के रंग रोगन कार्य कई दिनों से जारी है। लेकिन पुल का रेलिंग कर मरम्मत नहीं किया जा सकता है।