विभूतिपुर में लोन दिलाने के नाम पर महिला के साथ अभद्र व्यवहार, जानें क्या है पूरा मामला…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विभूतिपुर [विनय भूषण] :- विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महथी टोले आलमपुर में यूनियन बैंक एजेंट और फिल्ड आफिसर घासी राम दंडसेना के खिलाफ अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रोसड़ा के न्यायालय में एक अभियोग पत्र दायर हुआ है। यह अभियोग पत्र बेलसंडी डीह वार्ड संख्या-8 निवासी प्रेम कुमार की पत्नी सपना कुमारी ने दायर की है। कहा है कि प्रार्थीनी बैंक से कर्जा लेने के लिए संपर्क किया तो गव्य विकास योजना से 1 लाख 60 हजार रुपए लोन स्वीकृत होकर उक्त बैंक शाखा में आया।
संपर्क करने पर अभियुक्त घासी राम दंडसेना ने कुछ दिनों का वक्त मांगा और फिर लोन दिलाने के एवज में 25 हजार रुपए खर्च-बर्च की डिमांड की। गांव में अन्य लोगों को उक्त योजना से लोन दिलाने का अभियुक्त झांसा देने लगा। इस बीच दोनों अभियुक्त प्रार्थीनी के घर आया और बात करने का प्रस्ताव रखा। वह संकोचवश बात करना नहीं चाही तो अभियुक्त जबरदस्ती दबाव बनाते हुए ढंग से बात करने पर लोन मिलने की बातें कही और 15 हजार रुपए तत्काल सिक्यूरिटी के तौर पर देने पर दो महीने में लोन मिलने का आश्वासन दिया।
इस बात पर विश्वास कर प्रार्थीनी ने उसे 10 हजार रुपए दे दिया। लोन नहीं मिलने पर बैंक को संपर्क किया तो बताया गया कि लोन मिल जाएगा। इस बीच एक दिन अभियुक्त घासी राम दंडसेना उसके दरवाजे पर आया और सीधे अंदर चला गया। जहां कोई नहीं था। प्रार्थीनी को बुरी नियत से पकड़ लिया और जोर-जबरदस्ती करने लगा। इसका विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट की। हल्ला होने पर लोगों को जुटता देख अभियुक्त जान मारने की धमकी देता हुआ भाग निकला। थाने में आवेदन देने पर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में अभियोग पत्र दायर करने की बातें कही गई है।