भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को… 13 मई भूल न जाना, वोट डालने आने को; मतदाताओं को बांटा जाएगा निमंत्रण पत्र
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में चौथे चरण के तहत 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग कोई कसर नहीं छोड़ चाहता है। कभी सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं से अपील की जा रही है तो कभी जागरूकता रैली निकालकर। इसी कड़ी में चुनाव आयोग के निर्देश पर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है।
मतदाताओं को इस बार मतदान करने को बुलाने के लिए निमंत्रण पत्र भेजे जा रहे हैं। शादी समारोह की तरह बूथ लेवल अधिकारी बूथों पर मतदाताओं का स्वागत करेंगे। इन विशेष निमंत्रण पत्र को बांटने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) की होगी, जो मतदाताओं के घर-घर जाएंगे और उनसे 13 मई को पोलिंग बूथ पर पहुंचने की अपील करेंगे।
निमंत्रण पत्र में मतदाताओं के नाम संदेश भी दिया गया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार लोकसभा चुनाव के मंगल उत्सव की पावन बेला पर मतदान करने हेतु आप तय दिवस व समय पर सपरिवार सादर आमंत्रित हैं। कार्यक्रम स्थल आपका मतदान केंद्र है।