उजियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन, 41 लोगों ने किया रक्तदान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले में रक्तदान को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसका असर भी दिख रहा है। लोग बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में आकर रक्तदान कर रहे हैं। रक्तवीरों के द्वारा किए गए रक्तदान से असहाय लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को हनुमान मंदिर के नजदीक सर्वत्र सर्वोत्तम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 41 रक्तवीरों ने अपना रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया।
रक्त संग्रहण भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी ने किया। ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने के लिए संस्था के सतत प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। समूह के माध्यम से वैसे असहाय मरीज जिनके पास कोई डोनर नही है या परिवार के लोग रक्तदान कर चुके हैं या फिर गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीज जिन्हें निरंतर रक्त ही आवश्यकता होती है उन्हें निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाया जाता है। इसके लिए सक्रिय रक्तवीरों के रक्तदान से ही संभव हो पाता है।
सर्वत्र सर्वोत्तम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा उजियारपुर रेलवे स्टेशन के पास रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।#Samastipur #Ujiyarpur #BloodDonation #Redcross #IndianRedCross #BloodDonationCamp pic.twitter.com/XKAyXSHOT3
— Samastipur Town (@samastipurtown) May 26, 2024
सर्वत्र सर्वोत्तम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के महासचिव डॉ. अंकित आर्या ने आमजनों से स्वैच्छिक रक्तदान अभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने रक्तदान करने से नुकसान नहीं होता है इससे फायदा ही होता है। 18 साल से ऊपर के व्यक्ति जिनका हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से अधिक है उन्हें अवश्य रक्तदान करना चाहिए। वहीं कोषाध्यक्ष सुरज कुमार शर्मा, सचिव लक्ष्मी कुमार व फाउंडर सदस्य विजय कुमार पोद्दार और विजय कुमार सिंह आदि ने लोगों से अपील की है कि अपने जन्मदिन या अन्य किसी भी दिन को रक्तदान कर यादगार बनाया जा सकता है। रक्तदान करने से किसी के जीवन को बचाने में आप सहयोगी भी बन जाते हैं।
रक्तदाताओं में डॉ. अंकित आर्या, सुरज कुमार शर्मा, लक्ष्मी कुमार, विश्वजीत कुमार, पंकज राजा, विजय कुमार, नीतीश कुमार, श्रवण कुमार, किशन कुमार,मो सईद, विकास कुमार, चन्द्रशेखर कुमार शर्मा, नवीन कुमार गिरि, अमित सिंह आदि शामिल हैं।