विभूतिपुर में महिला समेत 2 की गो’ली मारकर ह’त्या, बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने 30-40 हजार रुपये भी लूटे
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला में बैखोफ अपराधियों का तांडव जारी है। रविवार को विभूतिपुर थाना के सकड़ा गाँव में पुलिसिया व्यवस्था को धत्ता बताते हुए बदमाशों महिला समेत दो लोगों की गोलीमार कर हत्या कर दी।
घटना विभूतिपुर थाना क्षेत्र के सकड़ा गाँव की है। जहां एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में पहुंचे हथियारबंद बदमाशों ने त्रिमूर्ति डेयरी और सीएसपी के संचालक के मालिक रजनीश कुमार को पीछे से आकर पिस्टल सटाकर गल्ला की चाभी मांगकर गल्ला में रखे लगभग 30 से 40 हजार रूपये लूटपाट लिया।
घटना को अंजाम देते हुए जब सभी बदमाश भाग रहे थे तभी CSP में मौजूद महिला ग्राहक के द्वारा शोर मचाने पर महिला को बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं भागने के दौरान डेयरी के कर्मी द्वारा बदमाशों को पकड़ने की कोशिश के दौरान बाइक के पीछे बैठे एक बदमाश ने उसके सीने में गोली दाग दी। घटना के बाद जुटे लोगों ने डेयरी कर्मी को गंभीर स्थिति में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर अंधेल निवासी स्व. जोगी राय के 32 वर्षीय पुत्र अजय राय के रूप में हुईं है। वहीं महिला की पहचान सकड़ा निवासी मंजेश सहनी की 28 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुईं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
वीडियो :
विभूतिपुर में महिला समेत 2 की गो'ली मारकर ह'त्या, बाइक पर तीन की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने 30-40 हजार रुपये भी लूटे..#samastipur#samastipur_town#vibhutipur pic.twitter.com/GUozxxoVLy
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 30, 2024