समस्तीपुर : समस्तीपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बारह पत्थर मुहल्ले के वार्ड संख्या-34 में भवन निर्माण कार्य पर बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने नोटिस चस्पा कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया है। नगर निगम कार्यालय के अनुसार बारह पत्थर वार्ड संख्या-34 में शशिकांत सिंह बिना नगर निगम से नक्शा पास करवाए भवन निर्माण प्रारंभ कर दिया जो नगरपालिका अधिनियम के खिलाफ है। नगर निगम के अविलंब निर्माण कार्य रोकने को कहा है। अगर निर्माण कार्य नहीं रूकता है तो नियमानुसार कारवाई करने की बात कही गई है।
भवन निर्माण के दौरान शशिकांत सिंह ने अपने जमीन के पास रास्ता अवरोध कर दिया तो मुहल्ले के लोगों ने इसका विरोध किया और रास्ते के लिए जगह देने के बाद भवन निर्माण करने को कहा। इस रास्ते से दर्जनों परिवार का आना-जाना होता है। लेकिन शशिकांत सिंह ने रास्ता दिये बगैर अपने जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया।
इसके बाद मुहल्लेवासियों द्वारा सदर अनुमंडल पदाधिकारी को पब्लिक पेटिशन दिया गया। जिसपर सदर एसडीओ द्वारा धारा-147 के लिए प्रेषित किया गया था। जिसके आलोक में एक मजिस्ट्रेट को काम रुकवाने भेजा गया। जिसकी अवहेलना करते हुए शशिकांत सिंह ने कार्य जारी रखा। उसके बाद वरीष्ठ भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी से मुहल्लेवासियों ने इसकी शिकायत की तो उन्होंने नगर निगम के सीटी मैनेजर से बात किया और इस विषय पर त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह किया। नगर निगम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नक्शा पास किए बिना भवन निर्माण करने के आलोक में नोटिस निर्गत किया और भवन निर्माण कार्य को रोकवाया गया।
बताते चले कि पूर्व पार्षद उमेश वर्मा द्वारा पश्चिम से 3.6 फीट व पूरब से 4.6 फीट सड़क में छोड़े गया है। मुहल्ले के लोगों का बताना है कि समाज हित में शशिकांत सिंह से भी कई बार आग्रह किया गया की आप भी 3.6 फीट जगह छोड़कर भवन निर्माण करे ताकि सड़क कम से कम 7 फीट हो जिस से यातायात सुगम हो सके और चौपहिया वाहन जैसे ट्रैक्टर, टेम्पू, ई-रिक्शा, एम्बुलेंस आसानी से आवागमन कर सके। मुहल्लेवासियों का यह बताना है कि शशिकांत सिंह के खुद के जमीन पर भवन निर्माण सामग्री बड़े ट्रेक्टर से गिराया जाता है जो अन्य लोगों के द्वारा सड़क के लिए छोड़े गये जमीन से ही आता है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े डिजिटल युग में आम लोगों को ठगने के…
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने D.EL.Ed 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों का ऐलान…
बिहार के दरभंगा से पटना जा रही एक यात्री बस में शनिवार सुबह भीषण आग…
बिहार की सारण पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख की लूटपाट के मामले में…
जन्म देने के बाद जिस मां ने अपनी नवजात बच्ची को जमुई शहर के एक…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/वारिसनगर :- वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत में…