बूढ़ी गंडक किनारे किया गया तीनों बच्चों का अंतिम संस्कार, उसी नदी में डूबने से गई थी जान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत जगतसिंहपुर स्लूईस गेट के पास बूढ़ी गंडक में डूबने से मरने वाले तीनों बच्चों का परिजनों ने शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया। दो बच्चों का बाजितपुर में और एक की पुनास पंचायत में बूढ़ी गंडक के किनारे अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान सभी की आंखे नम थी।
बाजितपुर व पुनास में दूसरे दिन भी मातमी सन्नाटा पसरा रहा। शुक्रवार को भी घर पर शुभचिंतकों के पहुंचने और सांत्वना देने का सिलसिला जारी रहा। विक्की को उसके पिता उमेश राम व अंशकांत राज को उसके पिता सर्वेश कुमार राय ने मुखाग्नि दी, जबकि शिवम को उसके छोटा भाई शुभम ने मुखाग्नि दी। पिता द्वारा बेटे को मुखाग्नि देने का दृश्य देख सभी की आंखें नम थी।
बेटे का अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाया पिता :
हरपुर सिंघिया के वार्ड आठ के 12 वर्षीय शिवम की मौत की सूचना मिलते ही उसके पिता टुनटुन राम घर के लिए रवाना हो चुके थे। लेकिन शुक्रवार सुबह तक नहीं पहुंचने पर शुक्रवार को शिवम का अंतिम संस्कार कर दिया गया। विक्की का भी अंतिम संस्कार बूढ़ी गंडक के माधोपुर घाट पर किया गया। वहीं अंशकात राज का अंतिम संस्कार जगतसिंहपुर घाट पर किया गया।
नहाने के दौरान हुई थी घटना:
कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के जगतसिंहपुर स्लूईस गेट पर बने पुराने बूढ़ी गंडक नदी घाट पर गुरुवार दोपहर लगभग दस से बारह बच्चे स्नान कर रहे थे। इसी दौरान हरपुर सिंघिया वार्ड आठ के टूनटून राम के पुत्र शिवम, उमेश राम के पुत्र विक्की एवं पुनास पंचायत के वार्ड तीन के सर्वेश कुमार राय के पुत्र अंशकांत राज पानी में डूब गया। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोंरों ने शव को बाहर निकाला।
वीडियो :
समस्तीपुर: नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से पांच बच्चे डूबे, तीन की मौ'त…#samastipur#samastipur_town pic.twitter.com/aBo1PMqtHI
— Samastipur Town (@samastipurtown) June 6, 2024