समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कोनैला मध्य विद्यालय के समीप एक तेज रफ्तार स्कार्पियो से कुचल कर एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। स्कार्पियो चालक गाड़ी ले कर फरार हो गया। मृतक बच्ची की पहचान कोनैला गांव के ही अनिल शर्मा की पुत्री मधु राज (12 वर्ष) के रूप में की गई है। इधर घटना की सूचना पर पहुंचे अक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी स्कार्पियो चालक को गिरफ्तार करने और मुआवजे की मांग करते हुए दलसिंहसराय-समस्तीपुर सड़क को विद्यालय के पास ही जाम कर दिया ।
सड़क जाम के कारण मुख्य सड़क पर दोनों ओर गाडियों की लंबी कतार लग गई। तेज धूप होने के बाबजूद लोग सड़क पर पैदल चलकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। सड़क जाम की सूचना पर प्रखंड विकास पाधिकारी मनीष और थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगो को समझा बुझाकर करीब दो घंटे बाद सड़क जाम समाप्त कराया। इधर प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने कल्याण विभाग से दी जाने वाली तत्काल राशि बीस हजार रुपए मृतक के स्वजन को दिए। वहीं घटना के बाद परिवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था।
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतका मासूम बच्ची सड़क की दूसरी ओर स्थित दुकान से सामान खरीद कर अपने घर आने के लिए सड़क पर कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बच्ची मधु को जोरदार ठोकर मारते हुए समस्तीपुर की ओर भाग गया। हालांकि मौके पर मौजूद लोगो ने भाग रहे स्कार्पियो चालक का कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वह भागने में सफल रहा। इधर थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्ट कराकर स्वजनो को सौप दिया।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- इन दिनों शादी ब्याह का मौसम…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों…
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि खान एवं भूतत्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- पूर्णिया के चर्चित तनिष्क ज्वेलरी लूटकांड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के सहयोग…
बिहार को केंद्र सरकार से पांच आईपीएस मिले हैं। अपर पुलिस महानिदेशक(एडीजी) मुख्यालय जे एस…