समस्तीपुर शहर के टाउन-2 फीडर में किया गया बदलाव, अब फीडर चार से जुड़ा ताजपुर रोड
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर टाउन-टू में बिजली का लोड बढ़ते देखकर बिजली विभाग ने फिडर में बदलाव किया है। इसके तहत जहां आउट गोईंग फीडर टू के लोड को कम करते हुए उसे दो फीडर में बांट दिया गया है। इसके तहत फीडर टू में अब बारह पत्थर, पशुपालन अस्पताल, मोहनपुर क्रांति होटल, पटेल मैदान के आसपास एवं कोर्ट टू के क्षेत्र को शामिल किया गया है। जबकि फीडर टू के शेष भाग ताजपुर रोड को फीडर चार से जोड़ दिया गया है।
इसके तहत अब सेल टैक्स, कोर्ट नंबर वन, थाना, थानेश्वर मंदिर, ताजपुर रोड मछरहट्टा, डॉ. जमाल, ओल्ड सीपीएस, प्रोफेसर कॉलोनी नंबर वन एवं केई इंटर रोड के उपभोक्ताओं को जोड़ा गया है। वहीं फीडर वन को इमरजेंसी फीडर बनाया गया है, जिसमें एससीएसटी थाना, एसपी आवास, डीएम आवास, समाहरणालय, कोर्ट, एसबीआई के क्षेत्र को जोड़ा गया है। अब यदि लगुनियां पीएसएस के इमरजेंसी फीडर का लोड ई हाउस पर देना होगा तो विभाग यहां का 11केवी पर आएगा। जबकि फीडर तीन पहले के तरह केवल सदर अस्पताल के लिए कार्यरत रहेगा।