समस्तीपुर से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों का रुट किया गया डायवर्ट, यहां देखें लिस्ट…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- गोंडा-बुढ़वल तीसरी लाइन के कमीशनिंग के लिए गोंडा कचहरी मैजाप् करनैलगंज स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण समस्तीपुर मंडल एवं समस्तीपुर होकर आने जाने वाली 12 ट्रेनों का रुट डायवर्ट कर दिया गया है। वहीं दो जुलाई को नई दिल्ली एवं सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 04004 व 04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी- नई दिल्ली स्पेशल का परिचालन रद्द कर दिया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि सहरसा से 29 जून को खुलने वाली गाड़ी संख्या 22551 दरभंगा -जलंधर सिटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मनकापुर, अयोध्याधाम, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, रोजा के रास्ते चलायी जायेगी। सहरसा से 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई को खुलने वाली 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा से 01 जुलाई को खुलने वाली 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, दरभंगा से 29 जून एवं 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई 4 को खुलने वाली 02569 दरभंगा -नई दिल्ली स्पेशल,
दरभंगा से 29 जून को खुलने वाली 05537 दरभंगा-दौराई स्पेशल, बरौनी से 29 जून, 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल, बरौनी से 01, 02 एवं 03 जुलाई को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस, बरौनी से 01 जुलाई को खुलने वाली 12521 बरौनी-एरणाकुलम एक्सप्रेस, बरौनी से 01 जुलाई को खुलने वाली 04061 बरौनी-दिल्ली स्पेशल, मुजफ्फरपुर से 01, 02, 03 एवं 04 जुलाई को खुलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर -आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस, मुजफ्फरपुर से 29 जून को खुलने वाली 04313 मुजफ्फरपुर -देहरादून एक्सप्रेस, कटिहार से 02 जुलाई को खुलने वाली गाड़ी संख्या 09190 कटिहार- मुंबई सेंट्रल स्पेशल परिवर्तित मार्ग मनकापुर, अयोध्या धाम जं, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते चलाई जायेगी।
पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें :
गाड़ी संख्या 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 03 जुलाई 165 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 15653 गुवाहाटी- जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुवाहाटी से 03 जुलाई को165 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी। गाड़ी संख्या 15652 जम्मूतवी-गुवाहाटी लोहित एक्सप्रेस जम्मूतवी से 03 जुलाई को 75 मिनट पुनर्निधारित कर चलायी जायेगी। जबकि कटिहार से 29 एवं 30 जून को खुलने वाली गाड़ी सख्या 15707 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस रास्ते में 55 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी।