समस्तीपुर: युवक को मार-पीटकर जख्मी करने के बाद खिलाया था जहर, इलाज के दौरान तोड़ा दम तो लोगों सड़क जामकर किया बवाल
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चांदनी चौक का है। मृतक युवक की पहचान जितवारपुर निजामत वार्ड संख्या 16 मोहल्ला निवासी शिवजी महतो के 22 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में हुई है। वह चाय दुकानदार बताया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 1 जून को युवक की बुरी तरह से पिटाई की गई थी, फिर उसे जहर दे दिया गया था। बेहोशी की हालत में उसे गांव के ही एक निजी स्कूल के पीछे गाछी में फेंक दिया था। परिजनों को जब जानकारी हुई तो उसे शहर के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां गंभीर रूप से घायल युवक को पटना रेफर कर दिया गया। इस दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद देर रात परिजन शव लेकर समस्तीपुर पहुंचे। इसके बाद रविवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने समस्तीपुर-रोसड़ा मुख्य पथ को चांदनी चौक के पास जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष मौके पर पहुंची
सूचना पर पहुंचे मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पिंकी प्रसाद ने लोगों को समझा बूझकर मामला शांत कराया। इस दौरान लगभग 2 घंटे तक आगमन बंद रहा। लोगों ने सड़क जाम के दौरान आगजनी भी की। बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है।
भाजपा नेता समेत तीन पर हत्या का आरोप
परिजनों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है जिसमें एक भाजपा नेता भी शामिल है। परिजनों ने बलराम, अमरजीत और कृष्णबालक पर आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। मामले को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि परिवार के लोगों ने जहर देकर हत्या का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने तीन लोगों को नामजद आरोपी भी बनाया है। दोषियों की गिरफ्तारी अभिलंब की जाएगी।