समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

पूरे मिथिला प्रक्षेत्र में समस्तीपुर पुलिस का जलवा, SP विनय तिवारी के नेतृत्व में जिले के 22 पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  

समस्तीपुर :- बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक समारोह 2024 के अवसर पर दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी सहित समस्तीपुर जिले के कुल 22 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को डीजीपी द्वारा जारी प्रशस्ति पत्र एवं नकद राशि से डीआईजी बाबू राम ने पुरस्कृत किया। उक्त सभी प्रमाण पत्र दरभंगा डीआईजी बाबू राम के द्वारा अधिकारियों को दिया गया।

समस्तीपुर पुलिस को यह पुरस्कार जिले में घटित दो महत्वपूर्ण कांडों के सफल उद्भेदन में सराहनीय कार्य के लिये दिया गया है। एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में पूरे मिथिला क्षेत्र में समस्तीपुर जिले का जलवा रहा। दरभंगा और मधुबनी जिले को पछाड़कर समस्तीपुर जिले ने अपने क्षेत्र में घटित घटनाओं के सबसे अधिकारी उद्भेदन में भी नंबर-1 रहा।

सम्मानित होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में समस्तीपुर एसपी विनय तिवारी, एएसपी सह सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय, तत्कालीन डीएसपी अमित कुमार, तत्कालीन मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुरेन्द्र कुमार सिंह, तत्कालीन डीआईयू शाखा प्रभारी सह इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, तत्कालीन नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य, पु०नि० कृष्ण चन्द्र भारती, पु०नि० अनिल कुमार, पु०नि० संजीव कुमार चौधरी, पु०नि० ब्रजकिशोर सिंह, पु०नि० पंकज कुमार, विभूतिपुर थानाध्यक्ष आनंद कश्यप, पु०अ०नि० राजन कुमार, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, उजियारपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, पूसा थानाध्यक्ष राहुल कुमार, ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम, सिपाही अरविंद कुमार, अखिलेश कुमार, मिथिलेश कुमार, अविनाश कुमार सिंह एवं सिपाही केशव कुमार शामिल हैं।

यहां बता दें कि वर्ष 2023 में पूसा थाना के दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के महमदा शाखा से चार अज्ञात अपराधियों ने 10 लाख 72 हजार 445 रूपया लूट लिया था। इस कांड में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में लूटी गयी राशि में से उक्त बैंक का मुहर लगा नोट पर्ची सहित 5 लाख 63 हजार नगद बरामद किया था। साथ ही काण्ड में संलिप्त तीन बदमाशों को भी पकड़ा गया था।

दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में हुई वीणा पेट्रोल पंप चोरी से संबंधित है। उक्त प्रेट्रोल पम्प से 8 लाख 7 हजार 737 रुपये की चोरी हुई थी। इस कांड का अभियुक्त उसी पेट्रोल पंप का पूर्व प्रबंधक प्रभात कुमार था। जिसे गिरफ्तार पुलिस ने पेट्रोल पम्प से चोरी की गयी राशि में से 7 लाख 51 हजार 500 रूपया भी बरामद किया था।

यहां बता दें कि की पूरे बिहार भर में समस्तीपुर जिला प्रथम ऐसा जिला है जिसने चाल विश्लेषण पर एफएसएल की मदद से भी जांच की है। एसपी विनय तिवारी के नेतृत्व में समस्तीपुर पुलिस हाईटेक तरीके से कई कांडों का उद्भेदन किया है। जिले के चर्चित रिलांयस ज्वेलरी लूटकांड मामले में भी उन्होंने सफल उद्भेदन किया है। इसके लिये भी उन्हें सम्मानित किये जाने की उम्मीद है। हाल ही में उन्हें पटना में भी केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया था। तत्कालीन पटना सीटी एसपी के पद पर रहते हुए उन्होंने इंडिगो एयरलाइन्स मैनेजर हत्याकांड का सफल खुलासा किया था।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150