Samastipur

समस्तीपुर के ‘ब्लड बैंक’ में होने वाली है रक्त की भारी किल्लत, रक्तदान शिविर लगाने वाले संस्थाओं ने शिविर लगाने से किया मना

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

समस्तीपुर :- वैसे मरीज जिनको रक्त की आवश्यकता है अब उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि रक्तदान शिविर लगाने वाले संस्थाओं ने रक्तदान शिविर लगाने से मना कर दिया है। बिहार के लगभग सभी सामाजिक संगठन जो रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करतें हैं उनकी ओर से विभिन्न समस्याओं से त्रस्त होकर ये निर्णय लिया गया है की समस्याओं का निवारण होने तक उनकी ओर से कोई भी रक्तदान शिविर नहीं लगाया जाएगा। सनातन रक्तदान समूह के संचालन अविनाश सिंह बादल ने बताया कि राज्य में रक्तदान को लेकर सरकार और संबंधित पदाधिकारियों का कोई भी ध्यान नहीं है। रक्तकेंद्र अपनी मनमानी करतें हैं, पारदर्शिता की बहुत कमी है और रक्तदान कराने वाली संस्थाओं को जिलाधिकारी या सक्षम पदाधिकारी से किसी प्रकार का समन्वय नहीं है।

इसके अलावा रक्तदान शिविर लगाने वाले संस्थाओं को प्रोत्साहित तक भी नहीं किया जाता है। इस कार्य को करने में बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रक्तदान शिविर लगाने वाले संस्थाओं ने मांग किया है की हर जिले में कंपोनेंट मशीन लगे ताकि अधिक सेे अधिक लोगों को रक्त की मदद हो सके। साथ ही रक्तदान शिविर लगाने हेतु सरकार मदद करें रक्तदान करने वाले रक्तवीरों के लिए उचित और स्वास्थ्य वर्धक पेय पदार्थ, मिठाई आदि की व्यवस्था की जाए।

इसके साथ ही एक ऐसा डोनर कार्ड जारी हो जो पूरे बिहार के किसी भी सरकारी या निजी और अर्धसरकारी रक्त केंद्र में देकर रक्तदान करने वालों को उनके परिवार को या अन्य किसी को भी समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। बिहार में बहुत से ऐसे अस्पताल है जो अपने अस्पताल के ब्लड बैंक के अलावा दूसरे अनुज्ञपति प्राप्त ब्लड बैंक का रक्त लेने के लिए साफ मना करतें हैं और अपने ही ब्लड बैंक में रक्तदान करने का दवाब बनाते हैं जिससे मरीजों को बहुत दिक्कत होती है। ऐसे अस्पताल और रक्त केंद्र को चिन्हित कर इसपर करवाई हो।

रक्तकेंद्र में व्याप्त असुविधाओं को ठीक करने के साथ साथ रक्त के रख रखाव और शिविर में आने वाले या स्वेक्छिक रक्तदान और रिप्लेसमेंट से आने और जाने वाले रक्त का पूरा और पक्का ब्योरा हो। ऐसा नियम बनाने के साथ-साथ हर जिला में रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं से स्थानीय प्रशासनिक पदाधिकारी संपर्क बनाए ताकि रक्तदान के कार्य को और भी बढ़ाया जा सकें।

इसको लेकर समस्तीपुर जिले के विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य मंत्री समेत समस्तीपुर के जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, स्थानीय विधायक, जिला आपदा पदाधिकारी, रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव को मांग पत्र सौंपा है।

अविनाश सिंह बादल ने बताया कि ऐसे प्रयास बिहार के सभी जिले में किया जाएगा ताकि रक्तदान के कार्य को पारदर्शिता के साथ करते हुए स्वेक्षिक रक्तदान को बढ़ाया जा सकें। जल्द ही पटना में एक राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक किया जाएगा जिसके बाद सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय और सुधार को देखते हुए आगे रक्तदान शिविर लगाया जाए इसपर निर्णय लिया जाएगा।

Avinash Roy

Recent Posts

Indian Bank SO Recruitment 2024 : इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 102 पदों पर भर्ती, देखिए डिटेल्स

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  Indian Bank SO Recruitment 2024 : इंडियन बैंक…

4 घंटे ago

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख से ज्यादा नौकरियां दे देंगे, जानिए सीएम नीतीश ने क्या कहा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में…

4 घंटे ago

समस्तीपुर: अंतिम यात्रा में उमड़ी लोगों की भारी भीड़, गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुआ आर्मी जवान का अंतिम संस्कार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर/मोहिउद्दीननगर :- समस्तीपुर जिले मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के…

4 घंटे ago

IND vs ZIM : युवा ब्रिगेड से नहीं संभली वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम, पहले ही मैच में जिम्बाब्वे से मिली हार

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  हाल ही में टी20 विश्व कप का खिताब…

5 घंटे ago

CRPF जवान ने 14 साल में कीं 5 शादियां, चौथी बीवी ने खोली पोल-पट्टी तो चला डंडा

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  बिहार के एक सीआरपीएफ जवान नें बीते 14…

5 घंटे ago

नेपाल में भारी बारिश से बिहार में हाई अलर्ट, गंडक बराज के सभी 36 गेट खोले गए; कई गांवों में घुसा पानी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नेपाल में हो रही भारी बारिश से उत्तर…

5 घंटे ago