समस्तीपुर सदर SDO ने संत कबीर महाविद्यालय का किया औचक निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- सदर अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने शुक्रवार को संत कबीर महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने महाविद्यालय के कर्मियों की उपस्थिति पंजी तथा छुट्टियों का लेखा जोखा लिया गया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा काॅलेज में आकर उपस्थिति दर्ज कर चले जाने वाले प्रोफेसर एवं कर्मचारियों को हिदायत दी गई एवं प्रधानाचार्य को ऐसे कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया।
महाविद्यालय में हो रहे प्लास्टर, रंग-रोगन तथा बिजली कार्य में संवेदक द्वारा किए जा रहे शिथिलता पर एसडीओ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 5 जुलाई 2024 तक सारे कार्य को निष्पादित करने का भी आदेश दिए। साथ-साथ कार्य में हो रही प्रगति का प्रतिवेदन प्रति दिन संवेदक तथा प्रधानाचार्य शिव शंकर राय द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित प्रतिवेदन अनुमंडल पदाधिकारी को देने का आदेश दिया गया है।