समस्तीपुर: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की गई जा’न, ट्रक चालक फरार
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के बंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधानी रोड डुमरी में एक मिनी ट्रक से कुचलकर साईकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी। घटना मंगलवार दिन में करीब 11 बजे हुआ था। हादसे के बाद ट्रक लेकर चालक भागने में सफल रहा। मृतक की पहचान वैशाली जिला के पातेपुर थाना क्षेत्र के लोहानीपुर गांव निवासी मो. उस्मान (74 वर्ष) के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मो. उस्मान किसी काम से ताजपुर आये थे। काम करने के बाद वे साइकिल से अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में लेकर कुचल दिया। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद आसपास के लोग जब तक पहुंचते ट्रक लेकर चालक फरार हो चुका था। हादसे की सूचना मिलने पर बंगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया।